नई दिल्ली. बिहार बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (BSEB) की 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जल्द आने वाले हैं. खबर है कि ये नतीजे अगले सप्ताह तक घोषित कर दिए जाएंगे. सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटें biharboard.online और biharboardonline.gov.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. बता दें कि इसकी परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की गईं थीं. बता दें कि बीते 26 अगस्त को बिहार बोर्ड के 12वीं के कंपार्टमेंट के नतीजे घोषित किए गए.
12वीं की वार्षिक परीक्षाओं में 17.70 छात्र बैठे थे जिनमें से 12.11 छात्र पास हुए थे. इनमें 6,67,505 लड़के थे. 1,89,326 छात्रों को पहली डिवीजन हासिल हुई थी. 6,63,884 छात्रों को सेकंड और 3,57,103 छात्रों को थर्ड डिवीजन हासिल हुई.
नतीजों को बेहतर करने के लिए बिहार बोर्ड ने इस बार 50 प्रतिशत वैकल्पित सवाल रखे थे. अगर को छात्र 8 अंकों से किसी एक सब्जेक्ट में फेल होता है या दो सब्जेक्ट में 4-4 अंकों से फेल होता है तो उसे पास करने के लिए अंक दें दिए जाएंगे. अगर किसी छात्र के 75% अंक आते हैं लेकिन वह एक सब्जेक्ट में फेल हो जाता है और उसमें उसके अत्यधिक 10% अंक कम होते हैं तो उसे किसी हाल में पास कर दिया जाएगा.