Inkhabar

आप भी करना चाहते हैं देश सेवा, तो BSF में है नौकरी का मौका

अगर आपमें देशभक्ति का जज्बा है और आप देश की सेवा करना चाहते हैं तो बीएसएफ में आपके लिए मौका है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 157 पदों की वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी ASI और हेड कॉन्‍सटेबल पदों के लिए हैं. कोई भी 12 वीं पास 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकता है.

Jobs, Career,  BSF, Border Security force, Assistant Sub inspector, Head Constable, Ministerial, Stenographer, Stenographer Vacancy, Typing Test, Border Security force Vacancy
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2016 03:29:54 IST
नई दिल्ली : अगर आपमें देशभक्ति का जज्बा है और आप देश की सेवा करना चाहते हैं तो बीएसएफ में आपके लिए मौका है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 157 पदों की वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी ASI और हेड कॉन्‍सटेबल पदों के लिए हैं. कोई भी 12 वीं पास 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकता है. 
 
पद: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) 
पदों की संख्या: 36
 
पद: हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्टेरियल) 
पदों की संख्या: 121
 
शैक्षणिक योग्‍यता: उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. 
 
अतिरिक्त योग्यता: स्टेनोग्राफर के लिए शॉर्टहैंड राइटिंग स्पीड 80 वर्ड प्रति मिनट.
 
हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्टेरियल) के लिए टाइपिंग स्पीड 35 (अंग्रेजी) और 30 (हिन्दी) शब्द प्रति मिनट.
 
आयु सीमा: अधिकतम 25 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 
 
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखितन टेस्ट और स्किल टेस्ट के बाद किया जाएगा. 
 
आवेदन की अंतिम तिथि: उम्मीदवार 31 दिसंबर 2016 तक ही आवेदन कर सकते हैं.
 
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. 

Tags