Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जानिए इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ ने किसे किया घर से बाहर

जानिए इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ ने किसे किया घर से बाहर

देश के सबसे बड़े रिलालिटी शो बिग बॉस सीजन 10 लगभग आधा खत्म हो चुका है. शो में हर हफ्ते कंटेस्टंट्स भी बाहर हो रहे हैं. इस बार सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट राहुल देव इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं.

Bigg Boss 10, Bigg Boss Elimination, Rahul Dev, Manveer, lopamudra, Salman Khan, entertainment news, television news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2016 07:10:48 IST
मुंबई: देश के सबसे बड़े रिलालिटी शो बिग बॉस सीजन 10 लगभग आधा खत्म हो चुका है. शो में हर हफ्ते कंटेस्टंट्स भी बाहर हो रहे हैं. इस बार सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट राहुल देव इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं.
 
इस हफ्ते बिग बॉस के एक टास्क की वजह से घर से बाहर होने के लिए पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे. नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में मनवीर गुज्जर, लोपामुद्रा राउत, राहुल देव, वानी जे और नितिभा कौल का नाम था.
 
Inkhabar
 
राहुल के एलिमिनेट होने से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पांच नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स में से नितिभा इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर हो सकती हैं. लेकिन सबकों चौकाते हुए वे सेफ हो गईं और एक्टर राहुल देव घर से बहार हो गए. इस एपिसोड का प्रसारण रविवार को किया जाएगा.
 
आपको बता दें कि राहुल पिछले कई दिनों से घर में कुछ भी इंट्रेस्टिंग नहीं कर रहे है और शो में खुद को बनाए रखने के लिए हमेशा सेफ गेम खेलते नजर आए हैं. शायद यही वजह है बिग बॉस ने उन्हें घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Tags