Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पाकिस्तान के सिनेमाघरों ने हटाया भारतीय फिल्मों से बैन, दिखाई जा सकती है दंगल

पाकिस्तान के सिनेमाघरों ने हटाया भारतीय फिल्मों से बैन, दिखाई जा सकती है दंगल

पाकिस्तान और भारत के रिश्तों के बीच आई खटास बिते दिन के साथ दूर हो रहे हैं. पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक पाक सिनेमा मालिकों ने फैसला किया है कि 19 दिसंबर से पाक के सिनेप्लेक्स और मल्टीप्लेक्स में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

Bollywood News, Bollywood, Indian Cinema, Pakistani Cinema, film ban in pak, Aamir Khan, Aamir Khan Dangal, Pritam, Amitabh Bhattacharya, Dangal release date
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2016 08:16:10 IST
कराची: पाकिस्तान और भारत के रिश्तों के बीच आई खटास बिते दिन के साथ दूर हो रहे हैं. पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक पाक सिनेमा मालिकों ने फैसला किया है कि 19 दिसंबर से पाक के सिनेप्लेक्स और मल्टीप्लेक्स में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
 
आपको बता दें कि उड़ी आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बढ़ते तनाव के बीच पाक सिनेमा मालिक ने भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर खुद रोक लगाई थी. पाकिस्तान में फिल्म एक्सिबिटर्स एसोसिएशन के चेयरमैन जोराएश लाशरी ने पत्रकारों को बताया कि पाकिस्तान में भारतीय फिल्में 19 दिसंबर से फिर दिखाई जाने लगेंगी.
 
उन्होंने कहा कि नए सिनेप्लेक्स और मल्टीप्लेक्स बनाने में भारी निवेश किया गया है और भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं होने की वजह से बिजनस को काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा, “भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर अस्थाई रोक लगाने के फैसले से सिनेमा मालिक और इस उद्योग के दूसरे पक्ष प्रभावित हुए हैं.
 
नए सिनेप्लेक्स और मल्टीप्लेक्स बनाने में बहुत निवेश किया गया है और इस समय कारोबार नई भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर टिका है.” लाशारी के मुताबिक सिनेमा मालिकों और प्रदर्शकों ने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग को अपने स्तर से टाला था और यह प्रतिबंध नहीं था.
 
फिल्म उद्योग के सूत्रों ने कहा कि जब पुरानी और नई पाकिस्तानी फिल्मों और नई हॉलीवुड फिल्में भी हॉल भरने में नाकाम रहीं तो सिनेमा मालिक और भारतीय फिल्मों के आयातक परेशान हो गए थे. पाक के इस बड़े फैसले से बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ को काफी फायदा हो सकता है. 

Tags