Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • भारत को खुले में शौच की समस्या से मुक्त कराएंगे सलमान, BMC कमिश्नर से की मुलाकात

भारत को खुले में शौच की समस्या से मुक्त कराएंगे सलमान, BMC कमिश्नर से की मुलाकात

यह तो सभी जानते हैं कि बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान अक्सर सामाजिक कामों में हिस्सा लेते रहते हैं. लेकिन अब सलमान शौच मुक्त अभियान के समर्थन में उतरे हैं. दरअसल, सलमान खान ने बृहन मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के साथ मिलकर मुंबई को खुले में शौच से मुक्त कराने के अभियान को अपना समर्थन दिया है.

actor salman khan, salman khan, open defecation, bmc, twitter, mumbai, mumbai news, bollywood, bollywood news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2016 10:47:50 IST
मुंबई. यह तो सभी जानते हैं कि बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान अक्सर सामाजिक कामों में हिस्सा लेते रहते हैं. लेकिन अब सलमान  शौच मुक्त अभियान के समर्थन में उतरे हैं. दरअसल, सलमान खान ने बृहन मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के साथ मिलकर मुंबई को खुले में शौच से मुक्त कराने के अभियान को अपना समर्थन दिया है.
 
सलमान ने शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर पेज पर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि बीएमसी के आयुक्त और अधिकारियों से मुलाकात की है, इसके आगे उन्होंने यह भी लिखा कि जल्द ही इस कार्य की जानकारी साझा करूंगा. वे जो भी कर रहे हैं, उसके लिए मैं उनकी सराहना करता हूं.
 
वहीं सलमान खान के इस ट्वीट के बीद शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने इसके लिए सलमान को धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा है कि बीएमसी के साथ मुंबई को खुले में शौच से मुक्त कराने में अगुवाई के लिए सलमान खान को धन्यवाद. 
 
जिसके बाद सलमान ने एकबार फिर से ट्वीट करते हुए कहा है कि आदित्य ठाकरे कृपया आप मुझे शर्मिदा न करें.आप भी इस पर कार्य कर रहे हैं.धन्यवाद… बता दें कि सलमान फिलहाल रियलिटी शो बिग बॉ़स 10 की मेजबानी करने के साथ-साथ अपनी आने वाली अगली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Tags