Inkhabar

इन जगहों पर रहने के लिए सरकार दे रही है पैसे

ये आम धारणा है कि जब कोई व्यक्ति अपने घर से किसी दूसरी जगह जा कर रहता है तो उसे अपनी जेब से वहां रहने के लिए पैसे देने पड़ते है. पर दुनिया में कुछ जगह ऐसी भी हैं. जहां रहने पर वहां की सरकार आपको पैसे देती है.

Money, Government, Stay, Doller, Ponga
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2016 16:19:34 IST
नई दिल्ली: ये आम धारणा है कि जब कोई व्यक्ति अपने घर से किसी दूसरी जगह जा कर रहता है तो उसे अपनी जेब से वहां रहने के लिए पैसे देने पड़ते है. पर दुनिया में कुछ जगह ऐसी भी हैं. जहां रहने पर वहां की सरकार आपको पैसे देती है.
 
अलग-अलग वजहों से इन इलाकों में रहने वाले लोगों को सरकार पैसे देती है. आइये जानते है वो कौन-कौन सी जगह है जहां रहने पर वहां की सरकार पैसे देती है.
 
1. सस्केचेवान
 
कनाडा में स्थित इस शहर में हर ग्रेजुएट को यहां की सरकार 20 लाख डॉलर देती है. यह राशि इन लोगों को यहां बिजनेस खोलने के लिए दी जाती है. यह शहर कनाडा के दक्षिण में स्थित है. 
 
2. डेट्रोइट
 
अमेरिका में मिशिगन प्रान्त में स्थित एक छोटा सा शहर डेट्रोइट है. इस शहर की आबादी दिन प्रति दिन कम होती जा रही है. इसका कारण है यहां रोजगार का अभाव होना. अब सरकार की तरफ से उन लोगों को कुछ धनराशि दी जा रही है जो यहां रूककर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है.
 
3. नायग्रा फॉल
 
नायग्रा फॉल कनाडा की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां की सरकार उन ग्रेजुएट लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है. जो यहां अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है. बिजनेस शुरू करने के दो सालों के बाद उन्हें ये राशि सरकार को किश्तों में चुकानी होती है.
 
4. पोनगा 
 
पोनगा स्पेन का छोटा सा गांव है. यहां रुकने वालों के लिए बेहद ही खास कानून है जिसके तहत यहां रुकने वाले कपल को सरकार कुछ पैसे देती है.
 
5. एम्सटर्डम 
 
एम्सटर्डम नीदरलैंड का सबसे मुख्य शहर है. यहां की पढाई की प्रशंसा दुनिया भर में है. यहां रहने वाले हर शख्स को यहां की सरकार 67 हजार रुपए देती है. 
 

Tags