Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस फिल्म में एक साथ दिखेंगे सलमान, सनी, अक्षय कुमार और अजय देवगन !

इस फिल्म में एक साथ दिखेंगे सलमान, सनी, अक्षय कुमार और अजय देवगन !

बॉलीवुड के चार सुपरस्टार सलमान खान, अक्षय कुमार, सनी देओल और अजय देवगन एक साथ एक ही फिल्म में दिख नजर आ सकते हैं. हम आपसे मजाक नहीं कर रहे हैं, ये बात सच है.

Bollywood, Entertainment News, The Expandable Remake, Action Films, Hindi Remake
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2016 18:14:44 IST
मुम्बई: बॉलीवुड के चार सुपरस्टार सलमान खान, अक्षय कुमार, सनी देओल और अजय देवगन एक साथ एक ही फिल्म में दिख नजर आ सकते हैं. हम आपसे मजाक नहीं कर रहे हैं, ये बात सच है.
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड में हॉलीवुड की हिट फिल्म ‘एक्स्पेंडिबल’ की हिंदी रीमेक बनाने की तैयारी जोरों पर है. फिल्म के प्रोडयुसर्स एवी और यारिव लेर्नर बॉलीवुड के प्रोड्यूसर निलेश सहास से इस फिल्म के निर्माण के बारे में बात कर रहे हैं.
 
बता दें कि हॉलीवुड की हिट फिल्म ‘एक्स्पेंडिबल’ में सुपरस्टार सिल्वस्टर स्टेलोन ने जबरदस्त एक्शन किया था. अब इसी फिल्म के हिंदी रीमेक पर काम चल रहा है.
 
इस फिल्म के लिए फिल्म के निर्माताओं की पहली पसंद दबंग खान सलमान खान, खिलाड़ी अक्षय कुमार, बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन और ढाई किलो के हाथ के लिए मशहूर सनी देओल हैं.
 
इन चारों को इस फिल्म के कास्ट करने के पीछे की वजह इनकी छवि को बताया जा रहा है. 90 के दशक से इन चारों अभिनेताओं ने अपने एक्शन से दर्शकों के दिलों पर राज किया है. जो इस एक्शन फिल्म के बज बढ़ाने के लिए और अच्छा माना जा रहा है.  

Tags