Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • OMG! तलाक होने के बाद सनकी पति ने हर चीज को दो टुकड़ों में बांट दिया

OMG! तलाक होने के बाद सनकी पति ने हर चीज को दो टुकड़ों में बांट दिया

बर्लिन. जर्मनी में एक सनकी पति ने पत्नी से तलाक होने पर सबकुछ आधा-आधा बांट दिया है. तलाक होने के बाद दोनों ने आपस में मिलकर खरीदे हर सामान को आधा-आधा बांटने का फैसला किया और हर सामान के दो टुकड़े कर दिए. सनकी पति डेर जूली ने अपनी करतूत का वीडियो बनाकर उसे यू ट्यूब पर अपलोड कर दिया. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2015 01:09:23 IST

बर्लिन. जर्मनी में एक सनकी पति ने पत्नी से तलाक होने पर सबकुछ आधा-आधा बांट दिया है. तलाक होने के बाद दोनों ने आपस में मिलकर खरीदे हर सामान को आधा-आधा बांटने का फैसला किया और हर सामान के दो टुकड़े कर दिए. सनकी पति डेर जूली ने अपनी करतूत का वीडियो बनाकर उसे यू ट्यूब पर अपलोड कर दिया. 

इस वीडियो पर उसने अपनी पत्नी के लिए लिखा है कि लारा ये सब तुम्हारे लिए. लारा, उन खूबसूरत 12 सालों के लिए तुम्हें शुक्रिया… पर तुम सिर्फ आधे की ही हकदार हो. (वीडियो में देखिए सनकी आशिक की करतूत)

Tags