Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अमिताभ बच्चन जल्द पोती आराध्या के साथ खेलेंगे कौन बनेगा करोड़पति

अमिताभ बच्चन जल्द पोती आराध्या के साथ खेलेंगे कौन बनेगा करोड़पति

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 3 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. शो शुरू होने से पहले मंगलवार को इस शो को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जहां तमाम मीडिया हाउसेज ने शिरकत की. यहां अमिताभ बच्चन को अपनी पोती आराध्या की याद आ गई. अमिताभ जल्द ही आराध्या के साथ कौन बनेगा करोड़पति खेलेंगे जैसा की उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया.

amitabh bachchan kbc
inkhbar News
  • Last Updated: August 28, 2018 17:55:59 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 3 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. अमिताभ और केबीसी के फैंस इस शो के देखने के लिए बेताब हैं. केबीसी का हर सीजन भरपूर टीआरपी बटोरता है .दर्शकों को केबीसी में अमिताभ बच्चन का अंदाज काफी भाता है. करोड़पति शुरू होने से पहले मंगलवार यानी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जहां पर मीडिया के कई सवाल पर अमिताभ बच्चन ने बेबाक जवाब किया . वहीं प्रेस कॉन्प्रेंस के दौरान अमिताभ बच्चन को अपनी पोती आराध्या की याद आ गई उन्होंने बताया कि आराध्या अपनी स्कूल और पढ़ाई में व्यस्त रहती हैं तो उनके साथ खेलना का मौका नहीं मिल पाता इसके अलावा उनके साथ केबीसी खेलने पर भी अमिताभ ने ये जवाब दिया. 

अमिताभ बच्चन ने कहा, मुझे आराध्या के साथ केबीसी खेलना का कभी मौका नहीं मिल पाया. मैं उनके साथ खेलना शुरू करुंगा. वो इस शो के बारे में जानती हैं और इसके बैकग्राउंड संगीत को भी काफी पसंद करती हैं. उनके स्कूल में भी क्वीज होते हैं. ‘ बता दें आराध्या अपनी मम्मी ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा अपने दादा अमिताभ बच्चन के भी बेहद करीब हैं. दोनों की कई बार एक साथ फोटो सामने आ चुकी है. आराध्या ज्यादातर मौकों पर अपनी मम्मी के साथ नजर आती हैं खैर अमिताभ बच्चन के लिए वो भी समय बेहतरीन होगा कि वो अपनी पोती के साथ खेलेंगे केबीसी. 

3 सितंबर से शुरू होने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति का एक प्रोमो आज ही रिलीज हुआ है जिसे देखने के बाद दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है. अमिताभ का वही अंदाज देखने को मिल रहा है. खैर इस बार के सीजन काफी  दिलचस्प होगा ये हमे भी पूरी उम्मीद है. 

Kaun Banega Crorepati 10: अमिताभ बच्चन ने शुरू की केबीसी 10 की शूटिंग, इस अंदाज में सेट पर आए नजर

अमिताभ बच्चन ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजे 51 लाख रुपये और कपड़े

https://www.youtube.com/watch?v=N4jkOqP-qXw

https://www.youtube.com/watch?v=Bmpk0Lpa1hY

 

 

Tags