Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘आती क्या खंडाला’ के बाद आमिर ने गाया धाकड़ आवाज में दंगल का ये गाना

‘आती क्या खंडाला’ के बाद आमिर ने गाया धाकड़ आवाज में दंगल का ये गाना

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने आज से 18 साल पहले फिल्म गुलाम में गाना गाया था 'आती की खंडाला' और एक बार फिर से आमिर अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' में ‘धाकड़ है’ गाना गाया है. कुछ ही समय में आमिर की आवाज में ये गाना वायरल हो रहा है.

Bollywood News, Bollywood, Aamir Khan, dangal, song, Sakshi Tanwar, biopic, Mahavir, Aamir Khan Dangal, Phogat, Hindi news, Dhaakad Song, Haanikaarak Bapu
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2016 09:37:44 IST
मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने आज से 18 साल पहले फिल्म गुलाम में गाना गाया था ‘आती की खंडाला’ और एक बार फिर से आमिर अपनी आने वाली फिल्म ‘दंगल’ में ‘धाकड़ है’ गाना गाया है. कुछ ही समय में आमिर की आवाज में ये गाना वायरल हो रहा है.
 
आपको बता दें कि ये मजेदार गाना पहले भी रिलीज हो चुका है. रफ्तार की आवाज में गाया यह बेहतरीन गाना प्रीतम ने कम्पोज किया है. गाने को फिल्म में जायरा वसीम और सुहानी भटनागर पर फिल्माया गया है जो कि फिल्म में पहलवान गीता फोगाट और बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभा रही हैं. 
 
वेबसाइट Dekkho ने आमिर के आवाज में धाकड़ गाना का वीडियो जारी किया है साथ इसके साथ एक और दिलचस्प बात जुड़ गई है. Dekkho ने फैंस के लिए एक कांटेस्ट का आयोजन किया है. जिसमें शामिल होकर आपको आमिर से मिलने का मौका भी मिल सकता है.
 
Inkhabar
 
बता दें कि दंगल एक ऐसी मूवी है जिसमें बाप-बेटी के रिश्ते को गुरु-शिष्य के रिलेशन की तरह दिखाया गया है. अगर गीता की बात करें तो वह एक ऐसी बच्ची रहती है जो अपने पिता की खुशी और सपनें को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. धाकड़ का ये गाना सुनकर आपको आमिर की फिल्म ‘लगान’ की याद दिलाएगी. गाने के बोल काफी एनर्जेटिक है.
 
फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है
फिल्म में महावीर सिंह फोगट का किरदार निभा रहे आमिर खान अपनी दोनों बेटियों गीता (ज़ायरा वसीम) और बबीता (सुहानी भटनागर) की पहलवान बनने से पहले की ट्रेनिंग देते दिखते हैं. दंगल फिल्म एक  बायोपिक है जिसे हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट पर बनाया गया है.  
 
बता दें कि ‘दंगल’ का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है. जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब देखना यह है कि फिल्म 23 दिसंबर को पर्दे पर उतरने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कितना असर दिखा पाएगी. 
 

Tags