Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गृह मंत्री राजनाथ की सलाह, ‘आतंकवादी करें योग’

गृह मंत्री राजनाथ की सलाह, ‘आतंकवादी करें योग’

लखनऊ. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'आतंकवादियों ज्ञानी होते हैं और उन्हें अपने ज्ञान का सही इस्तेमाल करना चाहिए, योग ज्ञान को नियंत्रित करने का काम करता है.' गृह मंत्री ने सुझाव दिया कि आतंकियों को समाज में रचनात्मक कार्य की दिशा में अपने ज्ञान का इस्तेमाल करने के लिए योग करना चाहिए.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2015 00:42:59 IST

लखनऊ. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘आतंकवादियों ज्ञानी होते हैं और उन्हें अपने ज्ञान का सही इस्तेमाल करना चाहिए, योग ज्ञान को नियंत्रित करने का काम करता है.’ गृह मंत्री ने सुझाव दिया कि आतंकियों को समाज में रचनात्मक कार्य की दिशा में अपने ज्ञान का इस्तेमाल करने के लिए योग करना चाहिए.

इससे पहले गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘योग मानव जाति के लिए भारत का सबसे अच्छा तोहफा है और यह सभी मनुष्यों को एकजुट रखता है.’ राजनाथ ने कहा, ‘योग जोड़ता है, बांटता नहीं है. मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि क्यों लोग योग पर विवाद पैदा करना चाहते हैं. मैंने राजनीतिक पार्टियों से ऐसा नहीं करने को कहा है.’ गृह मंत्री ने कहा कि योग लोगों को लोगों से, धर्म को धर्म से और संस्कृति को संस्कृति से जोड़ता है.

Tags