Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Instagram लाया अब तक का सबसे धांसू फीचर

Instagram लाया अब तक का सबसे धांसू फीचर

फेसबुक की तरह ही इंस्टाग्राम भी आए दिन यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नए-नए फीचर ला रहा है, ताकि यूजर्स को कुछ नया फील हो. इंस्टाग्राम एक और फीचर लिया है जिसकी मदद से आप किसी के पोस्ट को सेव कर सकते हैं.

Instagram, Instagram New Feature, Instagram Posts save feature, Facebook, Tech News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2016 16:42:47 IST
नई दिल्ली : फेसबुक की तरह ही इंस्टाग्राम भी आए दिन यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नए-नए फीचर ला रहा है, ताकि यूजर्स को कुछ नया फील हो. इंस्टाग्राम एक और फीचर लिया है जिसकी मदद से आप किसी के पोस्ट को सेव कर सकते हैं.
 
इंस्टाग्राम ने ऐप की नई अपडेट में बुकमार्क का फीचर लॉन्च किया है. बुकमार्क का बटन पोस्ट के फीड में ही शो होगा. इंस्टाग्राम ने इस नए फीचर की घोषणा बुधवार को किया. नए अपडेट के साथ आपको पोस्ट के ऊपर बुकमार्क का विकल्प दिखेगा. उस पर क्लिक करने पर पोस्ट सेव हो जाएगा जो सिर्फ आपको ही दिखेगा.
 
 
यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस के लिए लॉन्च हो गया है, जबकि जल्द ही विंडो 10 के लिए भी आ जाएगा. Instagram ने यह फीचर उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है जो नए आइडिया को पसंद करते हैं और उसे फॉलो करना चाहते हैं.
 
इससे पहले इंस्टाग्राम ने लाइव विडियो स्ट्रीम करने और मैसेज को एक निश्चित समय के बाद खुद-ब-खुद डिलीट होने वाले फीचर लॉन्च करने की घोषणा की है. इसकी जानकारी इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग के जरिए दी थी.

Tags