Inkhabar

कॉन्डोम के अलावा इन 5 चीजों ने मचाई 2016 में धूम

हर साल की तरह ये साल भी सुर्खियों से भरपूर रहा. लोगों के साथ-साथ कई ऐसी चीजों ने भी इस बार टीवी के हेडलाइन और अखबारों के फ्रंट पेज पर अपनी उपस्थिती दर्ज कराई जिनके बारे में पहले कभी हमने सुना भी नहीं था. ना ही ये चीजें लाइफ सपोर्ट की थी.

2016 Year Ender, year ender stories, Year ender 2016, Famous Things of 2016
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2016 18:27:39 IST
नई दिल्ली: हर साल की तरह ये साल भी सुर्खियों से भरपूर रहा. लोगों के साथ-साथ कई ऐसी चीजों ने भी इस बार टीवी के हेडलाइन और अखबारों के फ्रंट पेज पर अपनी उपस्थिती दर्ज कराई जिनके बारे में पहले कभी हमने सुना भी नहीं था. ना ही ये चीजें लाइफ सपोर्ट की थी. 
 
आइए आपको बताएं पांच ऐसी ही चीजों की लिस्ट जो इस बार खबरों में रहीं. 
 
1- पॉल्यूशन मास्क
इस साल दिवाली के बाद और नवंबर महीने की शुरुआत में ही कोहरे ने देश की मीडिया के सुर्खियों में अपनी जगह बना ली थी. इस कोहरे का असर इतना भयानक  था कि रातों रात देश की राजधानी में लोग मास्क पहनने लगे. इन पॉल्यूशन मास्क की बिक्री में अचानक से इजाफा हुआ. यहां तक की स्टोर से मास्क आउट ऑफ स्टॉक होने लगे. 
 
2- पैलेट गन
कश्मीर की वादियों में सुरक्षा बलों के द्वारा पैलेट गन के इस्तेमाल ने भी इस साल अखबारों की हेडलाइन में खुब जगह पाई. पैलेट गन के कश्मीर के इस्तेमाल पर खूब हल्ला मचा और विरोध भी हुआ. यहां तक की फेसबुक पर ही एक प्रोटेस्ट कैंपेन में बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग के चेहरे को  फोटोशॉप से पैलेट गन से घायल दिखाया गया.  
 
3- 2000 का नोट
8 नवंबर को 500-1000 के नोटों के बंदी की घोषणा के बाद 2000 के नए नोट बाजार में आने की खबर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. 2000 के नोट ने तो बाजार में आने के पहले ही अपने अफवहों की वजह से मीडिया की हेडलाइन में छा चुकी थी. 2000 के नोट के बाजार में आने के पहले से ही इसमें GPS लगे होने की अफवाह सोशल मीडिया पर छा गई थी. कहा जा रहा था कि इस GPS चिप के जरिए नोट को 120 किलोमीटर की दूरी पर भी डिटेक्ट किया जा सकता है. 
 
4- पान मसाला
एक सुबह लोगों को आंख खोलते ही अखबारों के पहले पन्ने पर हॉलीवुड के सुपरस्टार पियर्स ब्रॉसनेन को एक पान मसाला के एड में देखा. भारतीय दर्शकों के लिए  जेम्स बॉन्ड का आइकॉनिक रोल में छाए रहने वाले पियर्स ब्रॉसनेन का ये इंडियन अवतार तुरंत ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया. हालांकि पियर्स ब्रॉसनेन ने सोशल मीडिया पर अपने इस एड का मजाक बनने के बाद सफाई दी कि उन्हें माउथ फ्रेशनर कह कर इस एड को कराया गया था. 
 
5- कॉन्डोम
JNU में भारत विरोधी नारों के बाद अचानक से ही देश के माहौल में हिन्दू-मुस्लमान की हवा तेज हो गयी थी. इसी गर्म माहौल में राजस्थान के रामगढ़ से  बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहुजा ने एक विवादास्पद बयान देकर मजाक का पात्र बन गए. इन्होंने बयान दिया कि JNU कैंपस में रोजाना 3000 यूज्ड कॉन्डोम कचरे के डिब्बे में पाए जाते हैं. 

Tags