Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • देखिए, करीना कूपर के बेटे तैमूर की पहली तस्वीर !

देखिए, करीना कूपर के बेटे तैमूर की पहली तस्वीर !

अभिनेत्री करीना कपूर ने बेटे तैमूर के साथ अस्पताल से अपनी तस्वीर जारी की है. उन्होंने ये तस्वीर फेसबुक पर अपलोड की है. इस तस्वीर में करीना अपने बेटे को चूमती हुई नजर आ रही हैं. उनका बेटा तैमूर भी बेहद क्यूट लग रहा है.

kareena kapoor, baby boy, saif ali khan, mummy kareena kapoor, bollywood news, kareena kapoor son, taimur ali khan
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2016 17:26:28 IST
मुंबई : अभिनेत्री करीना कपूर ने बेटे तैमूर के साथ अस्पताल से अपनी तस्वीर जारी की है. उन्होंने ये तस्वीर फेसबुक पर अपलोड की है. इस तस्वीर में करीना अपने बेटे को चूमती हुई नजर आ रही हैं. उनका बेटा तैमूर भी बेहद क्यूट लग रहा है. हालांकि inkhabar.com फोटो के असली होने की पुष्टि नहीं करता है.
 
करीना कूपर ने आज सुबह एक बेटे को जन्म दिया था. अभिनेता सैफ अली खान और करीना ने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा है. सूत्रों के मुताबिक करीना कपूर की डिलीवरी मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हुई थी. 
 
 
Inkhabar
 
2012 में हुई थी शादी
आपको बता दें डॉक्टरों ने 20 दिसंबर ही करीना के मां बनने की डेट दी थी. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक करीना के पिता रणधीर कपूर ने बताया था कि करीना और बच्चा दोनों सही सलामत हैं. 
 
 
बता दें कि सैफ और करीना कपूर अक्टूबर, 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. इससे पहले सैफ ने अपने से उम्र में काफी बड़ी अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी की थी. अमृता से सैफ के दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं. सैफ अमृता से कुछ साल पहले अलग हो गए थे.
 

Tags