Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • इस क्रिकेटर के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

इस क्रिकेटर के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

स्विंग के बादशाह कहे जाने वाले इरफान पठान के घर एक नए मेहमान ने दस्तक दी है. इरफान की बेगम सफा बेग ने एक बेटे को जन्म दिया है.

Irfan Pathan, Father, Safa Beg, Baby Boy, Indian Cricketer
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2016 17:36:23 IST
अहमदाबाद: स्विंग के बादशाह कहे जाने वाले इरफान पठान के घर एक नए मेहमान ने दस्तक दी है. इरफान की बेगम सफा बेग ने एक बेटे को जन्म दिया है.
 
अपने बलखाती गेंदों से क्रिकेट की पिच पर बल्लेबाजों को नचाने वाले तेज गेंदबाज इरफान पठान पिता बन गए हैं. अपने पिता बनने की खुशी को इरफान ने खुद ट्विटर पर अपने प्रसंशकों के साथ साझा किया है.
 
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस एहसास को बयां करना मुश्किल है. इसमें एक बेहतरीन सी कशिश है. ब्लेस्ड विद अ बेबी बॉय.’ 
 
इरफान और सफा का निकाह इसी साल फरवरी में हुआ था. इस समय टीम से बाहर चल रहे इरफान अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.
 
इरफान के नाम टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ एक हैट्रिक भी दर्ज हैं. इरफान ने अपना आखिरी वनडे अगस्त, 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इरफान के नाम 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट है. वनडे में भी इरफान के नाम 173 दर्ज हैं. 
 

Tags