Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Stree Movie Review: हॉरर कॉमेडी से भरपूर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री जीत लेगी दर्शकों का दिल

Stree Movie Review: हॉरर कॉमेडी से भरपूर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री जीत लेगी दर्शकों का दिल

Stree Movie Review: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री कल 31 अगस्त 2018 को बॉक्स ऑफिस को रिलीज हो रही है. फिल्म स्त्री एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म स्त्री बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.

Rajkummar rao Shraddha Kapoor's horror comedy film Stree
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2018 13:38:15 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री कल यानि शुक्रवार 31 अगस्त 2018 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. वहीं राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म स्त्री एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. स्त्री के अभी तक कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं. फिल्म के सभी गानों को यूट्यूब काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसके अलावा स्त्री का ट्रेलर भी काफी जबरदस्त था, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया. लेकिन अगर आप भी फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले जान लें कैसी है- ‘स्त्री’.

फिल्म- स्त्री (हॉरर कॉमेडी)
रिलीज डेट- 31 अगस्त 2018
स्टार कास्ट- श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बेनर्जी, अपारशक्ति खुराना

स्त्री मूवी रिव्यू

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री एक हॉरर कमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है. फिल्म स्त्री में चंदेरी नाम के एक कस्बे में भूत के आतंक की कहानी बयां की गई है. इस भूत को स्त्री के नाम से पुकारा जाता है. यह फीमेल स्त्री सिर्फ पुरुषों की ही अपनी शिकार बनाती है. खबर है कि फिल्म में श्रद्धा कपूर ही उस फीमेल भूत यानि स्त्री का किरदार निभा रही हैं.

वहीं राजकुमार राव फिल्म में कस्बे के एक युवक का किरदार निभा रहे हैं, जो कि एक दर्जी है और हर तरह की लेडिज कपडों के डिजाइन सील सकता है. इस बीच राजकुमार राव की मुलाकात श्रद्धा कपूर से होती है औऱ वो उनसे प्यार करने लगते हैं, लेकिन राजकुमार राव के दोस्त उन्हें बताते हैं कि श्रद्धा कपूर ही स्त्री हैं. अब ये स्त्री दर्शकों को कितना डराने में हंसाने में कामयाब होती ये तो सिनेमाघर जाकर ही पता चलेगा.

स्त्री रिलीज से पहले श्रद्धा कपूर ने हॉट ब्लैक ड्रेस में शेयर किया फोटो

Video: क्या स्त्री रिलीज से पहले श्रद्धा कपूर ने लीक कर दी अपनी फिल्म की कहानी !

 

Tags