Inkhabar

नोटबंदी पर राहुल गांधी ने कसा तंज, ट्वीट की यह तस्वीर

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहे हैं. अब एक बार फिर राहुल गांधी ने नोटबंदी का विरोध किया है, लेकिन कुछ अलग ही अंदाज में.

Rahul Gandhi, Congress VP, Notebandi, PM Modi, Traffic Signal
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2016 09:29:43 IST
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहे हैं. अब एक बार फिर राहुल गांधी ने नोटबंदी का विरोध किया है, लेकिन कुछ अलग ही अंदाज में.
 
उन्होंने नोटबंदी के बाद से सरकार की तरफ से आए दिन लिए जा रहे नए फैसले पर तंज कसते हुए एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है. राहुल गांधी ने एक ऐसे ट्रैफिक सिग्नल की फोटो पोस्ट की है, जिनमें कई डायरेक्शन के लिए ट्रैफिक सिग्नल लगे हुए हैं और वह आपस में काफी उलझे हुए हैं.
 
राहुल ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट करने के साथ लिखा है, ‘नोटबंदी के फैसले के बाद से सरकार की तरफ से दिए गए आदेश.’
 
उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से यह न लिख कर कि नोटबंदी के फैसले के बाद से सरकार ने जितने भी आदेश दिए हैं वह काफी उलझे हुए हैं और जिनकी वजह से लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं, तस्वीर के जरिए यह बात कही है.
 
 
बता दें कि 8 नवंबर को लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से ही सरकार ने बहुत से ऐसे आदेश दिए हैं जो आपस में काफी उलझाने वाले हैं. आज फिर सरकार ने दो दिन पहले लिए गए 5000 से ज्यादा की रकम केवल एक बार जमा कराने वाले फैसले को वापस ले लिया है.

Tags