Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • टि्वटर पर आ गया हीरो, पर्दे पर देखने के लिए अगले साल तक करो इंतजार !

टि्वटर पर आ गया हीरो, पर्दे पर देखने के लिए अगले साल तक करो इंतजार !

आज बॉलीवुड के कॉमेडी और डांसिंग किंग का जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म आ गया हीरो का एक पोस्टर लॉन्च किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीजिंग डेट भी अनाउंस की है.

Govinda, Govinda on twitter, Govinda birthday, Aa gya hero, Govinda Upcoming movie, Entertainment News, Bollywood News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2016 09:48:46 IST
मुंबई: आज बॉलीवुड के कॉमेडी और डांसिंग किंग का जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म आ गया हीरो का एक पोस्टर लॉन्च किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीजिंग डेट भी अनाउंस की है. 
 
गोविंदा ने अपने बर्थडे के 4 दिन पहले टि्वटर पर अपना अकाउंट बनाया है. अपने जन्मदिन के मौके पर भी उन्होंने पत्नी सुनिता अहूजा के साथ फोटो शेयर की है. जिसमें वे भगवान गणेश की पूजा करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म आ गया हीरो का पोस्टर भी लॉन्च किया. 
 
उन्होंने टि्वटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 24 फरवरी को फिल्म रिलीज हो रही है. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
 
 
आपको बता दें गोविंदा फिल्म ‘आ गया हीरो’ से काफी समय बाद कमबैक कर रहे हैं. इससे पहले गोविंदा  2014 में फिल्म ‘हैप्पी एंडिग’ में नजर आए थे. इस फिल्म में वे सैफ अली खान, इलियाना डिक्रूजा, कालकी कोचलीन और प्रिती जिंटा भी मुख्य भूमिका में थे.
 
हालांकि उसके बाद गोविंदा कई फिल्मों में बतौर कैमियो और स्पेशल अपियरेन्स में दिखते रहे हैं..यह फिल्म एक कॉमेडी थ्रिलर है. यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

Tags