Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: सनी लियोनी बनीं लैला और शाहरुख खान हो गए औला-बौला !

VIDEO: सनी लियोनी बनीं लैला और शाहरुख खान हो गए औला-बौला !

बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी एक्टेस सनी लियोनी का मोस्ट अवेटेड आइटम नंबर रिलीज किया गया है. बादशाह की फिल्म रईस में सनी का विदेशी स्टाइल लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने को आज सोशल मीडिया पर जारी की गई. सनी का कहना है कि वह राहुल ढोलकिया निर्देशित फिल्म का हिस्सा बनकर काफी गर्व महसूस कर रही हैं.

Bollywood News, Bollywood, Sunny Leone, Song Laila O Laila
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2016 13:44:19 IST
मुंबई: बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोनी का मोस्ट अवेटेड आइटम नंबर रिलीज किया गया है. बादशाह की फिल्म रईस में सनी का विदेशी स्टाइल लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने को आज सोशल मीडिया पर जारी किया गया.
 
 
सनी का कहना है कि वह राहुल ढोलकिया निर्देशित फिल्म का हिस्सा बनकर काफी गर्व महसूस कर रही हैं. रईस के इस गाने को तरन आदर्श ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि फिल्म कुरबानी का चार्टबस्टर गाना ‘लैला मैं लैला’ में सनी का देसी अवतार देखने लायक है.
इस वीडियो में सनी नीले रंग की लंहगा चोली में नजर आ रही हैं. सनी के ये देसी अवतार आपको मदहोश कर सकता हैं. आपको बता दें कि इस आइटम सॉन्ग से पहले सनी ने अपनी लैला वाली फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए  लिखा , ‘लैला मैं लैला’ गाने का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. ‘रईस’ का सफर शुरू हो गया है. मैं आ रही हूं.’
 
 
 

Tags