Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • पीएम पर राहुल गांधी के आरोपों को लेकर ये क्या बोल गए अरविंद केजरीवाल?

पीएम पर राहुल गांधी के आरोपों को लेकर ये क्या बोल गए अरविंद केजरीवाल?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राहुल गांधी की तरफ से पीएम मोदी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर अपना रुख स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा की राहुल ने गुजरात की रैली में कोई भी नई बात नहीं कही.

Rahul Gandhi, PM Modi, Arvind Kejriwal, Currupation Charges, Sahara, Birla
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2016 14:59:10 IST
 
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राहुल गांधी की तरफ से पीएम मोदी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर अपना रुख स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा की राहुल ने गुजरात की रैली में कोई भी नई बात नहीं कही.
 
अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि जिन आरोपों का हवाला आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मेहसाणा की अपनी रैली में दिया उसमे कुछ भी नया नहीं हैं. हमने 15 नवम्बर को प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र दिल्ली विधानसभा में किया था. उन्होंने कहा,’हम आगे-आगे चलते हैं, कांग्रेस पीछे-पीछे आ रही है.’
 
 
अरविन्द केजरीवाल ने आगे कहा,’आजतक भ्रष्टाचार के किसी मामले में प्रधानमंत्री का नाम सीधे-सीधे नहीं आया था. सहारा और बिरला के कच्चे खातों में उनका नाम है.’
 
 
उन्होंने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाने की मांग रखी. केजरीवाल ने सवाल उठाया कि इस मामले की जांच करने वाले अधिकारी का तबादला क्यों किया गया. 
 
 
उन्होंने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि जैन हवाला केस में अपना नाम आने पर लाल कृष्ण अडवाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उम्मीद करते है कि प्रधानमंत्री अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता का अनुसरण करेंगे.

Tags