Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Stree Box Office Collection Day 1: सस्पेंस से भरपूर राजकुमार राव – श्रद्धा कपूर की स्त्री ने पहले दिन की 7 करोड़ की धुआंधार कमाई

Stree Box Office Collection Day 1: सस्पेंस से भरपूर राजकुमार राव – श्रद्धा कपूर की स्त्री ने पहले दिन की 7 करोड़ की धुआंधार कमाई

Stree Box Office Collection Day 1 Live Updates: सस्पेंस और कॉमेडी से भरपूर राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना की स्त्री ने पहले दिन 7 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म में राजकुमार और पंकज त्रिपाठी का काम दर्शकों को काफी पंसद आ रहा है. तो श्रद्धा कपूर भी फिल्म में शानदार रही है. अब मेकर्स फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने की तैयारी कर रहे है.

rajkummaro rao and shraddha kapoor stree box office collection day 1 live updates
inkhbar News
  • Last Updated: August 31, 2018 10:01:36 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री आज बॉक्स आफिस पर दस्तक दे चुकी है. राजकुमार राव के जन्मदिन पर रिलीज हुई फिल्म स्त्री दर्शकों को पंसद आ रही है. करीब 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई स्त्री हॉरर कॉ़मेडी के साथ सस्पेंस से भरपूर है फिल्म ने पहले दिन बंपर छलांग लगाई है. फिल्म ने अोपनिंग डे पर ही 6.82 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म को मिले वर्ड ऑफ माउथ का जबरदस्त फायदा हुआ है. फिल्म को मिली शानदार ओपनिंग के चलते अब दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म 8 से 9 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.

मध्यप्रदेश के चंदेरी में शूट हुई फिल्म स्त्री का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. अपनी पहली डायरेक्टेड फिल्म से ही अमर ने राजकुमार राव, श्रद्धा और फिल्म के बाकी सितारों से अच्छा अभिनय करवाया है. चंदेरी के गांव में विक्की अपने दोस्तों जना और बिट्टू के साथ रहता है जो कपड़े सिलने का काम करता है. पंकज त्रिपाठी उर्फ रुद्र चंदेरी गांव की कहानी बताकर विक्की और उसके दोस्तों का डराने का अच्छा काम कर रहा है.

लेकिन तभी स्त्री के आने से फिल्म के ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों को हंसाने के साथ ही बीच बीच में डराने का काम भी कर रहा है.
फिल्म का अच्छा निर्देशन, स्क्रीनप्ले और जबरदस्त डायलॉग्स दर्शकों को उनकी सीट से बांधे रखता है. इसी के साथ धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉ़बी देओल की फिल्म यमला पगला और दीवाना फिर से भी रिलीज हुई है. दोनों की बॉ़क्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत है जिसके बाद कौन सी फिल्म पहले दिन ज्यादा कमाई करती है ये तो दर्शकों के रिस्पॉन्स पर डिपेंड करता है.

Stree Review: जानिए ट्रेलर जैसी भी है कि नहीं राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ये स्त्री

Stree Review: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री में डर के साथ मिलेगा कॉ़मेडी और सस्पेंस का डबल डोज

Tags