Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान की अपील, टकराव छोड़ CPEC का हिस्सा बनें भारत

पाकिस्तान की अपील, टकराव छोड़ CPEC का हिस्सा बनें भारत

भारत के साथ हर मोर्चा पर घिरता देख पाकिस्तान ने इंडिया को एक अनोखा ऑफर दिया है. पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल आमिर रियाज ने भारत से चीन-पाक आर्थिक गलियारे (CPEC) में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ टकराव छोड़ सीपीईसी का हिस्सा बन सकता है.

Pakistan invited India to CPEC
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2016 03:47:29 IST
इस्लामाबाद : भारत के साथ हर मोर्चा पर घिरता देख पाकिस्तान ने इंडिया को एक अनोखा ऑफर दिया है. पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल आमिर रियाज ने भारत से चीन-पाक आर्थिक गलियारे (CPEC) में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ टकराव छोड़ सीपीईसी का हिस्सा बन सकता है. 
 
क्वेटा स्थित दक्षिणी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल आमिर रियाज ने यह बात बलूचिस्तान फ्रंटियर कोर (एफसी) मुख्यालय में एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कही. अंग्रेजी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार रिजाय ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ दुश्मनी छोड़कर ईरान, अफगानिस्तान और दूसरे मध्य एशियाई देशों के साथ 46 अरब डॉलर वाले सीपीईसी में शामिल होना चाहिए और उसका लाभ उठाना चाहिए. 
 
इससे पहले भारत इस परियोजना का विरोध करता रहा है. भारत हमेशा से कहता रहा है कि जिस तरह चीन विवादित दक्षिण चीन सागर में किसी अन्य देश की परियोजना का विरोध करता रहा है, उसी प्रकार चीन को पीओके से दूर रहना चाहिए, क्योंकि यह भारत का हिस्सा है, जो अभी पाकिस्तान के कब्जे में है.
 
क्या है CPEC?
 
करीब तीन हजार किलोमीटर लंबा यह गलियारा चीन के शिनजियांग प्रांत के काशगर को पाकिस्तान के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बंदरगाह ग्वादर से जोड़ेगा. 46 अरब डॉलर (3128 अरब रुपये) की इस परियोजना से अरब सागर तक चीन की पहुंच आसान हो जाएगी. गलियारे का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि इसकी सुरक्षा के लिए विशेष बल होगा.
 

Tags