Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु पर्व : 22 दिसंबर को जन्मे जातकों के लिए अगला 12 महीना रहेगा शानदार

गुरु पर्व : 22 दिसंबर को जन्मे जातकों के लिए अगला 12 महीना रहेगा शानदार

आज 20 दिसबंर 2016, गुरुवार को कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण गुरु पर्व का लाइव प्रसारण नहीं हो सका, इसलिए हम आपको वेबसाइट के जरिए आज के जन्मदिन की भविष्यवाणी बता रहे हैं.

22 December, India News, Pawan Sinha, zodiac sign, Astrology
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2016 08:07:23 IST
नई दिल्ली : आज 20 दिसबंर 2016, गुरुवार को कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण गुरु पर्व का लाइव प्रसारण नहीं हो सका, इसलिए हम आपको वेबसाइट के जरिए आज के जन्मदिन की भविष्यवाणी बता रहे हैं.
 
यदि आपकी जन्म 22 दिसंबर को हुआ है तो आने वाले 12 महीने आपके लिए अच्छे हैं. अच्छी दिशा में प्रयत्न होंगे और बेहतर परिणाम भी प्राप्त होंगे, हालांकि परिणामों की प्राप्ति में थोड़ा वक्त भी लग सकता है.
 
इस वर्ष प्रारंभ किए गए कुछ बड़े कार्यों के परिणाम 2019 में मिलेंगे. इन 12 महीनों में आप मेहनत बहुत करें तथा जमीन से जुड़कर कार्य करें. किसी के साथ गलत व्यवहार न करें और न्यायपूर्वक अपना जीवन चलाएं. इन दिनों में रीढ़ की हड्डी, सिर तथा रक्त संबंधी विकार के होने की समस्या है.
 
उपाय- जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें. बुजूर्गों की सलाह से काम करें. मंगलवार और शनिवार मजदूरों की सेवा करें. प्रातः जल्दी उठें. श्वांस संबंधी परेशानी हो तो चिकित्सीय सलाह लें.

Tags