Inkhabar

नोटबंदी पर सास-बहू की सबसे बड़ी संसद

नोटबंदी को 45 दिन बीत चुके हैं. स्थिति जस की तस है. एटीएम और बैंकों के बाहर लोगों की कतारें खत्म नहीं हो रही तो बैंकों और एटीएम के आगे नो कैश का बोर्ड भी उसी मुस्तैदी से टंगा मिल जाएगा.

special coverage, Notebandi, Noteban, Demonetisation, Cashless India
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2016 17:48:16 IST
नई दिल्ली: नोटबंदी को 45 दिन बीत चुके हैं. स्थिति जस की तस है. एटीएम और बैंकों के बाहर लोगों की कतारें खत्म नहीं हो रही तो बैंकों और एटीएम के आगे नो कैश का बोर्ड भी उसी मुस्तैदी से टंगा मिल जाएगा. नोटबंदी ने कई घरों के बजट बिगाड़ दिया तो कई घरों में लोगों को कंजूसी से काम चलाना पड़ रहा है. 
 
नोटबंदी से पहले न सासू मां को कोई समस्या थी, न बहूरानी को. पर अब कैशलेस हो रहे इंडिया में सास-बहू की ये अंडरस्टैंडिंग डगमगाती दिख रही है. कैशलेस होने से सासू मां को क्या दिक्कत हो रही है और बहुरानी का कैश के बगैर कैसे चल रहा है काम.
वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags