Inkhabar

सिर्फ इस वजह से सलमान ने आमिर से कह दिया I Hate You !

ये तो आप भी जानते हैं कि सलमान और आमिर खान कितने अच्छे दोस्त हैं. लेकिन क्या आपको पता है सलमान ने हाल ही ट्विट करके कहा है कि वो आमिर खान से बहुत नफरत करते हैं.

Salman Khan, Aamir Khan, Salman hates Aamir, Sultan,dangal sultan, Dangal,Aamir Salman, Entertainment News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2016 04:44:39 IST
मुंबई: ये तो आप भी जानते हैं कि सलमान और आमिर खान कितने अच्छे दोस्त हैं. लेकिन क्या आपको पता है सलमान ने हाल ही ट्विट करके कहा है कि वो आमिर खान से बहुत नफरत करते हैं.
 
चौंक गए ना.. लेकिन आपको इतना हैरान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल सलमान ने बताया कि हाल ही उनका परिवार दंगल देखने गया था. उन्हें सुल्तान से अच्छी लगी आमिर की दंगल.
 
 
सलमान ने ट्वीट करके लिखा, मेरे परिवार ने आज (गुरुवार) शाम को दंगल देखी और उन्हें ‘सुल्तान’ से ज्यादा ‘दंगल’ पसंद आई.  मैं पर्सनली तो तुमसे बहुत प्यार करता हूं आमिर लेकिन प्रोफेशनली नफरत करता हूं.
 
 
 
आपको बता दें आमिर खान पिछले दो साल से फिल्म ‘दंगल’ पर काम कर रह हैं लेकिन अचानक से सलमान खान सुलतान लेकर आ गए जिसके बाद दोनों फिल्मों में लगातार तुलना होती रही.  हालांकि सुलतान इस साल की बेस्ट फिल्म कही गई और आमिर ने ये भी कहा कि सुल्तान की वजह से दंगल हिट हो जाएगी.  सलमान खान सुलतान – दंगल और आमिर के बारे में पहले भी काफी कुछ कह चुके हैं.
 
 
गौरतलब है कि ‘दंगल’ 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और आमिर ने 20 दिसबंर को अपने दोस्तों और बॉलीवुड सिलेब्स के लिए दंगल की स्क्रीनिंग रखी थी. फिल्म देखने के बाद लोगों ने ट्वीट कर फिल्म की बहुत तारीफ की. देखना है फिल्म के बाद दर्शकों का क्या रिसपॉन्स रहता है.

Tags