Inkhabar

अगर पति दे रहा है आपको धोखा, तो इन बातों से खुल जाएगा राज

कई बार महिलाएं अपने पति के व्यवहार में हुए बदलाव को लेकर काफी परेशान होती हैं. उनके लिए बदलाव को समझना कई बार मुश्किल हो जाता है. यह सही है कि रिश्ते में भरोसा होना जरूरी है लेकिन अंधविश्वास से भी बचना चाहिए.

extramarital affair, marriage, love, lifestyle, love story, relationship tips
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2016 17:20:35 IST
नई दिल्ली : कई बार महिलाएं अपने पति के व्यवहार में हुए बदलाव को लेकर काफी परेशान होती हैं. उनके लिए बदलाव को समझना कई बार मुश्किल हो जाता है. यह सही है कि रिश्ते में भरोसा होना जरूरी है लेकिन अंधविश्वास से भी बचना चाहिए. अमूमन खास तरह का बदलाव तभी देखने को मिलता है, जब उनके जीवन में पार्टनर के अलावा कोई भी आ जाता है. आपको शुरुआत में ही साफ पता चल जाए ऐसा जरूरी नहीं होता लेकिन व्यवहार में कुछ परिवर्तनों से आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं: 
 
 
– अगर व्यस्त होने का कोई पेशेवर कारण नहीं है फिर भी आपके पति खुद को व्यस्त दिखाते हैं तो आपको थोड़ा सजग हो जाना चाहिए. 
 
– अगर आपके पति पहले आपके सामने ही सभी से बात करते रहे हैं लेकिन अचानक से वह बार-बार आपसे दूर होकर बात करने लगें, तो कुछ बात जरूर हो सकती है. 
 
– अगर बेवजह छोटी-छोटी बातों पर आपसे नाराज हो कर झगड़ रहे हैं और यह सिलसिला लंबे समय तक जारी है, तो इसका मतलब यह भी हो सकता है कि वह आपसे कटने की कोशिश कर रहे हैं.
 
– अपने फोन से कॉल और मैसेज डिटेल डिलीट कर देते हैं ताकि आप या कोई और पढ़ न सके. 
 
– आपके सामने बार-बार उनसे जुड़ी संदेहजनक बातें आने लगती हैं. वह बार-बार झूठ बोलने लगते हैं.
 
– अगर घर में सब ठीक चल रहा हो और कोई झगड़ा भी नहीं हुआ हो फिर भी पत ज्यादा से ज्यादा समय घर से बाहर गुजारने लगता है.
 
हालांकि, यह जरूरी नहीं कि आप जो अनुमान लगाएं वह सही ही हो. व्यवहार में इन सभी बदलावों का कारण कुछ और भी सकता है. फिर भी संदेह होने पर आप अपने स्तर से सावधानी बरत सकती हैं. 
 

Tags