Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • AndhaDhun Movie Trailer: थ्रिलर-सस्पेंस से भरपूर आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे, तब्बू की अंधाधुंध का दमदार ट्रेलर रिलीज

AndhaDhun Movie Trailer: थ्रिलर-सस्पेंस से भरपूर आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे, तब्बू की अंधाधुंध का दमदार ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की अपकमिंग फिल्म अंधाधुंध का थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर रिलीज हुआ है. आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुंध 5 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.

Ayushmann Khurrana radhika apte and Tabu starrer andhadhun trailer released
inkhbar News
  • Last Updated: September 2, 2018 09:42:27 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की अपकमिंग फिल्म अंधाधुंध का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. निर्देशक श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म अंधाधुंध का ट्रेलर बेहद धमाकेदार है. फिल्म अंधाधुंध का ट्रेलर थ्रिलर और सस्पेंस पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर में आयुष्मान खुराना एक अंधे शख्स के किरदार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में आयुष्मान एक्ट्रेस राधिका आप्टे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं अभिनेत्री तब्बू भी बेहद दमदार किरदार में नजर आ रही हैं.

बता दें कि, आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे पहली बार एक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. दोनों स्टार अपनी फिल्म अंधाधुन को लेकर काफी एक्साइटिड हैं. ट्रेलर के बारे में बात करें तो ट्रेलर की शुरुआत में आयुष्मान कहते हुए नजर आते हैं कि, ‘अंधा होने की प्रॉब्लम तो सबको पता है फायदा मैं बताता हूं.’ इस डायलॉग के बाद एक पियानो आर्टिस्ट की भूमिका निभा रहे आयुष्मान की जिंदगी में एक लड़की की एंट्री होती है. इस ट्रेलर में तब्बू को भी बड़े ही बोल्ड अवतार में दिखाया गया है. आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे की फिल्म 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज होने जा रही है.

अंधाधुंध को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट कर रहे हैं. श्रीराम इससे पहले जॉनी गद्दार, बदलापुर और एक हसीना थी जैसी दमदार फिल्मों के डायरेक्टर रह चुके हैं. आयुष्मान फिल्म अंधाधुंध से लगभग एक साल पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले वह साल 2017 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म शुभ मंगल सावधान में नजर आए थे.

 यहां देखें अंधाधुंध मूवी का ट्रेलर  (AndhaDhun Movie Trailer)

Tags