Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • 2016: साल भर बजा विराट कोहली के नाम का डंका, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

2016: साल भर बजा विराट कोहली के नाम का डंका, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

बीते 20 दिसंबर को समाप्त भारत-इंग्लैंड सीरीज में भारतीय टीम की जीत में कप्तान कोहली का काफी योगदान रहा है. जहां कोहली बल्ले से तो टीम के टॉप स्कोरर रहे हैं, वहीं टीम को लीड़ करने के मामले में भी उन्होंने महारत हासिल कर ली है.

Virat Kohli, Indian Test Captian, Team India, Cricket, Year Ender 2016, Captianship, Batting, ICC Awards 2016
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2016 05:37:05 IST
नई दिल्ली : बीते 20 दिसंबर को समाप्त भारत-इंग्लैंड सीरीज में भारतीय टीम की जीत में कप्तान कोहली का काफी योगदान रहा है. जहां कोहली बल्ले से तो टीम के टॉप स्कोरर रहे हैं, वहीं टीम को लीड़ करने के मामले में भी उन्होंने महारत हासिल कर ली है. मौजूदा सीरीज में 4-0 से जीत इस बात का सबूत है. इस सीरीज के अलावा 2016 कोहली के लिए एक शानदार साल साबित हुआ है. इस साल में उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड्स तोड़े है, जिससे कोहली सर्वकालीन महान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. 
 
कोहली- बल्लेबाजी में बेमिसाल प्रदर्शन
 
अगर 2016 में विराट कोहली के बल्ले से प्रदर्शन की बात करें तो वो शानदार रहा है. कोहली ने 2016 में 12 टेस्ट मैचों में 75.94 की औसत से 1215 रन बनाए है. वह इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर रहे हैं. टेस्ट मैच की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी कोहली (235 रन) ने 8 दिसंबर 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ खेली. ये उनका टेस्ट करियर का 15वां शतक था.
 
 
वहीं विराट कोहली ने 2016 में तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 2277 रन बनाए हैं. 12 टेस्ट मैचों में 75.94 की औसत से 1215 रन, 10 वनडे में 740 रन जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा टी20 में 15 मैचों में 641 रन जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं. विराट इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इसके अलावा कोहली एक साल में तीन बार 150 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय टेस्ट कप्तान बने हैं. 
 
 
कोहली- एक ‘विराट’ कप्तान
 
साल 2016 में कोहली भारतीय टीम के लिए ‘पारसमणि’ साबित हुए हैं. इस साल टीम इंडिया ने खेले गए 12 टेस्ट मैचों में एक भी मैच नहीं हारा है. इस दौरान 9 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं और 3 मैच ड्रा रहे हैं. ड्रा मैचों में वेस्टइंडीज के दो और इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच ड्रा हुआ है. वहीं इस दौरान भारतीय टेस्ट टीम ने वेस्टइंडीज को 4 मैचों की सीरीज में 2-0, न्यूजीलैंड को 3 मैच की श्रंख्ला में 3-0 और 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया है.  
 
 
इसके अलावा पहली तीन पारियों में तीन टेस्ट शतक लगाने वाले कोहली दुनिया के पहले टेस्ट कप्तान हैं. विदेशी जमीन पर दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं. सबसे अधिक दोहरे शतक जमाने वाले भारतीय कप्तान हैं. एक कैलेंडर साल में तीन दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान बने हैं.

Tags