Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • आज जिसका बर्थडे है उसका नाम जानने के लिए इतना ही काफी है कि बोले तो एकदम ‘झक्कास’

आज जिसका बर्थडे है उसका नाम जानने के लिए इतना ही काफी है कि बोले तो एकदम ‘झक्कास’

आज बॉलीवुड के 'झक्कास' 'मिस्टर इंडिया' यानी अनिल कपूर अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी उम्र से लगभग 20 साल छोटे दिखने वाले अनिल कपूर को पूरे इंडिया में उनके अलग स्टाइल और बेहद ही अट्रेक्टिव स्माइल के लिए जाना जाता है.

anil kapoor birthday, anil kapoor, anil kapoor movie, entertainment news, bollywood news
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2016 06:21:06 IST
मुंबई : आज बॉलीवुड के ‘झक्कास’ ‘मिस्टर इंडिया’ यानी अनिल कपूर अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी उम्र से लगभग 20 साल छोटे दिखने वाले अनिल कपूर को पूरे इंडिया में उनके अलग स्टाइल और बेहद ही अट्रेक्टिव स्माइल के लिए जाना जाता है.
 
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बनाने वाले अनिल कपूर का जन्म 24 दिसंबर 1956 में महाराष्ट्र के चेम्बूर हुआ था. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अनील कपूर बहुत ही जानी-मानी हस्ती हैं, लोगों से इनका परिचय कराना जरूरी नहीं है. 
 
 
अनिल कपूर ने केवल बॉलीवुड में ही नहीं बल्की तेलुगू फिल्मों से लेकर टीवी और हॉलीवुड की फिल्मों में तक काम किया है. 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया ने इस रंगीले लखन को अलग ही पहचान दिलाई. इस फिल्म के बाद से पूरे इंडिया में अनिल कपूर को मिस्टर इंडिया कहा जाने लगा.
 
 
उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 1979 में आई फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ में एक सहायक अभिनेता की भूमिका निभाते हुए की. उसके बाद 1980 में ‘हम पांच’ और 1982 में शक्ति में भी उन्होंने काम किया. अनिल कपूर को यश चोपड़ा की फिल्म ‘मशाल’ ने खासी पहचान दिलाई, इस फिल्म में उन्होंने जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार के साथ काम किया था.
 
साल 1985 में आई फिल्म मेरी जंग में एक युवा वकील के रूप में इस मिस्टर इंडिया ने काम किया था, इस फिल्म से अनिल कपूर को एक परिपक्व अभिनेता के रूप में पहचान मिली. इसके बाद तो जैसे हिंदी फिल्म जगत में अनिल कपूर का जलवा ही छा गया. उनकी फिल्म ‘कर्मा’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘तेज़ाब’ और ‘राम लखन’ ने उन्हें तो स्टारडम की ऊचाइंयों पर पहुंचा दिया. 
 
हॉलीवुड में भी किया है काम 
अनिल कपूर ने केवल हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने नाम नहीं हैं, बल्कि वह एक इंटरनेशनल स्टार हैं. उन्होंने ऑस्कर जीतने वाली फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में भी काम किया है और मिशन इंपोसिबल 4 में भी उनका अपियरेंस था. इसके अलावा अमेरिकन टीवी सीरीज 24 में भी अनिल कपूर ने काम किया है.
 
‘झक्कास’ के बच्चे भी कर रहे हैं फिल्मों में काम
अनिल कपूर के तीन बच्चे, सोनम कपूर, रिया और हर्षवर्धन कपूर भी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुके हैं. सोनम कपूर एक्ट्रेस और हर्षवर्धन कपूर एक्टर हैं और वहीं रिया फिल्म प्रोड्यूसर हैं. 
 

Tags