Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस कंटेस्टेन्ट को जनता ने नहीं सलमान खान ने किया Bigg Boss के घर से बाहर

इस कंटेस्टेन्ट को जनता ने नहीं सलमान खान ने किया Bigg Boss के घर से बाहर

बिग बॉस में जब भी कुछ होता है वह न्यूज पेपर की हेडलाइन होती है. लेकिन इस बार बिग बॉस हाउस में जो हुआ वह चौंकाने वाला था क्योंकि इस बार एविक्टेड जनता के वोटों ने नहीं खुद सलमान खान ने किया वह भी गुस्से में. साथ ही कलर्स चैनल के साथ न काम करने की धमकी भी दे डाली.

Bigg Boss 10, Bigg Boss Elimination, Salman Khan, Entertainment news, Television news, India news, Colors Channel, Priyanka Jagga
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2016 11:54:10 IST
मुंबई: बिग बॉस में जब भी कुछ होता है वह न्यूज पेपर की हेडलाइन होती है. लेकिन इस बार बिग बॉस हाउस में जो हुआ वह चौंकाने वाला था क्योंकि इस बार एविक्टेड जनता के वोटों ने नहीं खुद सलमान खान ने किया वह भी गुस्से में. साथ ही कलर्स चैनल के साथ न काम करने की धमकी भी दे डाली.
 
 
बिग बॉस के हाउस में जो हुआ शायद ही इसके इतिहास में पहले हुआ हो. बिग बॉस 10 की वाइल्ड कार्ड एंट्री प्रियंका जग्गा को उनके गाली गलौज की वजह से सलमान खान ने घर से बाहर निकाल दिया है. बता दें कि प्रियंका को उनकी हरकतों से परेशान होकर बिगबॉस ने उन्हें चेतावनी भी दी कि अगर अब उन्होंने कोई गाली-गलौज या पर्सनल कमेंट किया तो उन्हें घर से बाहर निकाल दिया जाएगा. लेकिन प्रियंका कहां मानने वाली थीं. 23 दिसंबर को घर से एक ब्रेकिंग न्यूज आई. जिसके चलते सलमान खान ने प्रियंका को जमकर फटकार लगाई और फिर घर से बाहर निकाल दिया.
 
 
इतना ही नहीं घर से निकालने से पहले सलमान ने प्रियंका को विलेन की कुर्सी पर बैठाया.सलमान ने उनसे कहा कि अब तक के एपिसोड में सबसे ज्यादा अग्रेसिव प्रियंका जग्गा आप रही हैं. आप सबसे ज्यादा गालियों का प्रयोग और पर्समल कमेंट करती हैं. इसके बाद प्रियंका कहती हैं कि वो आगे भी ऐसा करती रहेंगी.
 
 
सलमान उन्हें समझाते हैं कि उनका ऐसा व्यवहार बिग बॉस के घर में नहीं चलेगा. इसके बाद तो प्रियंका सलमान के सामने चिल्ला-चिल्लाकर रोने लगती हैं. प्रियंका की बातें सुनकर सलमान को इतना गुस्सा आता है कि उन्होंने बिना किसी से सलाह लिए प्रियंका को घर से बाहर निकाल दिया.
 
वहीं स्वामी ओम प्रियंका की साइड लेते हुए सलमान पर अपना गुस्सा निकालते हैं. स्वामी कहते हैं कि सलमान इतने बड़े हीरो हैं लेकिन अपना कोट उतारकर फेंकते हैं और गुस्से में प्रियंका जग्गा से कहते हैं Please leave my home. सलमान न सिर्फ प्रियंका को घर से निकालते हैं बल्कि ये भी कहते हैं कि अगर प्रियंका कभी इस शो में या फिर कलर्स पर आईं तो वे इस चैनल के साथ काम नहीं करेंगे.
 
बता दें कि प्रियंका जग्गा ने लोपामुद्रा से कहा था कि तुम्हारी जैसी टुच्ची लड़कियां ऑडिशन भी क्रैक नहीं कर सकतीं. शायद ऑडिशन में तुम्हारी जैसी लड़कियों को खड़ा भी नहीं करते होंगे. लोपा से प्रियंका यह भी कह चुकी हैं कि वे एक मेकअप की दुकान हैं.

Tags