Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Cricket: साल 2016 में इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा

Cricket: साल 2016 में इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा

साल 2016 खत्म होने को है. इस साल में क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे भी. इन 12 महीनों में कुछ नए चहरों ने भी क्रिकेट की दुनिया में अपने शानदार प्रदर्शन से दस्तक दी तो कुछ पुराने चेहरों ने अपने नाम का लोहा मनवाया.

2016, 2016 Year Ender, Virat Kohli, Ravichandran Ashwin, KL Rahul, karun nair, Ben Stokes, Azhar Ali, Quinton de Kock, Imran Tahir, sports news, cricket news, Indian News
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2016 12:32:45 IST
नई दिल्ली : साल 2016 खत्म होने को है. इस साल में क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे भी. इन 12 महीनों में कुछ नए चहरों ने भी क्रिकेट की दुनिया में अपने शानदार प्रदर्शन से दस्तक दी तो कुछ पुराने चेहरों ने अपने नाम का लोहा मनवाया.
 
साल 2016 में क्रिकेट में इन खिलाड़ियों का रहा जलवा
 
विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली का इस साल गजब का जलवा देखने को मिला. कोहली ने 2016 में तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 2277 रन बनाए हैं. 12 टेस्ट मैचों में 75.94 की औसत से 1215 रन, 10 वनडे में 740 रन जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं.
 
इसके अलावा टी20 में 15 मैचों में 641 रन जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं. विराट इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा कोहली एक साल में तीन बार 150 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय टेस्ट कप्तान बने हैं.
 
बेन स्टोक्स
साल की शुरुआत में ही इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने इस साल सबसे तेज दोहरा शतक लगाया. सिर्फ 198 गेंदों का सामना करते हुए स्टोक्स ने 30 चौके और 11 छक्के की मदद से 258 रन ठोक डाले.
 
करुण नायर
टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर ने अपने तीसरे टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ कर इतिहास ही रच दिया. उन्होंने अपने शतकों की शुरुआत ही तिहरे शतक जड़ते हुए 303 रनों की पारी से की. वीरेद्र सहवाग के बाद करुण ऐसे दूसरे भारतीय है जिन्होंने जिहरा शतक जड़ा है.
 
अजहर अली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज भी इस साल काफी आगे रहे. इनमें अजहर अली काफी चर्चा में रहे. जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार 302 रनों की पारी खेली. इनकी ये पारी साल 2016 की सबसे बेहतरीन टेस्ट पारियों में शूमार है.
 
केएल राहुल
इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने इस साल की सबसे तेज टी20 सेंचुरी लगाई. राहुल ने सिर्फ 46 गेंदों का सामना करते हुए अपने शतक को अंजाम तक पहुंचाया. अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के जड़े.
 
क्विंटन डिकॉक
साउथ अफ्रिका के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और 178 रन ठोक डाले. उनका ये स्कोर साल का अभी तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. उन्होंने अपनी इस पारी में 16 चौके और शानदार 11 छक्के लगाए.
 
रविचंद्रन आश्विन
भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस साल शानदार गेंदबाजी की बदौलत आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर रहे. अश्विन ने इस सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए. अश्विन ने 12 मैचों में करीब 23 के औसत से 72 विकेट झटके. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए मैच में 13 विकेट हासिल किए थे. यह अभी तक इस साल में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले सबसे ज्यादा है.
 
इमरान ताहिर
साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर इस साल वनडे के एक मुकाबलें में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सबसे आगे रहे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में 9 ओवर गेंदबाजी करते हुए 45 रन देकर सात विकेट झटके.

Tags