Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस के घर में लगेगा ग्लैमर का तड़का, लोपा मुद्रा की बहन की होगी एंट्री

बिग बॉस के घर में लगेगा ग्लैमर का तड़का, लोपा मुद्रा की बहन की होगी एंट्री

बिग बॉस 10 का घर बितते समय के साथ ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है. शो के दूसरे सदस्यों की तरह अब समय आ गया है कि लोपा को भी उनके परिवार के किसी सदस्य से मिलने का मौका मिले. तो आपको बता दें कि आज रात लोपा की घर बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगी.

Bigg Boss 10, Bigg Boss Elimination, Salman Khan, entertainment news, Television news, india news, Colors Channel, Priyanka jagga, Lopamudra Raut
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2016 12:44:24 IST
मुंबई: बिग बॉस 10 का घर बितते समय के साथ ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है. शो के दूसरे सदस्यों की तरह अब समय आ गया है कि लोपा को भी उनके परिवार के किसी सदस्य से मिलने का मौका मिले. तो आपको बता दें कि आज रात लोपा की घर बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगी.
Inkhabar
 
 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोपा की बहन जल्द ही उनसे मिलने बिग बॉस के घर में जाएंगी. दरअसल, ये सब एक टास्क के तहत होगा. आने वाले एपिसोड में घरवालों को एक ऐप की बैटरी बचानी होगी और इसके बदले उन्हें अपने परिवार के किसी सदस्य से मिलने का मौका मिलेगा. लेकिन इसके लिए उन्हें बैटरी खर्च करनी होगी. 
 
 
एक तरफ जहां ज्यादातर कंटेस्टेंट्स बैटरी चार्ज करने को तवज्जो देंगे, वहीं लोपा अपने परिवार से मिलने का ऑप्शन चुनेंगी. इसके बाद जल्द ही लोपा की मुलाकात उनकी बहन भाग्यश्री से होगी, जो उनके बहुत करीब हैं. बता दें कि इस टास्क के चलते ही बानी को अपनी दोस्त गौहर से मिलने का मौका मिला था.
 

Tags