Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: जन्माष्टमी पर कान्हा को प्रसन्न करने वाले महाउपाय

फैमिली गुरु: जन्माष्टमी पर कान्हा को प्रसन्न करने वाले महाउपाय

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने जन्माष्टमी के मौके पर पांच महाउपाय बताए है, जिसका प्रयोग कर जीवन की सभी परेशानी दूर हो जाएगी.

Jai Madaan Family Guru Tips make lord Krishna bless
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2018 18:52:45 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बात की गई है. जन्माष्टमी के दिन पांच उपाय के जरिए समस्याओं से छुटाकारा मिल जाएगा.

पहला महाउपाय- आज जन्माष्टमी है. अपनी समस्याओं से छुटाकारे के लिए आज आपको श्रीकृष्ण से जुड़े खास उपाय करने होंगे. क्या आपके घर में सुख-शांति नहीं रहती ? हल्दी की गांठ और तुलसी के पत्ते लेफ्ट हैंड में लेकर राइट हैंड से मंत्र पढ़े. क्लीं कृष्णाय सर्व क्लेशनाशाय नमः फिर हल्दी और तुलसी को श्रीकृष्ण के चित्र या मूर्ति पर चढ़ाएं

दूसरा महाउपाय- क्या लेन-देन में आपके पैसे फंसे हैं ? रात को घर के पूजा-स्थान में श्रीकृष्ण का पंचामृत से अभिषेक करें…फिर लेफ्ट हैंड में में 5 रूपए का सिक्का लें और राइट हैंड से मंत्र पढ़े
“श्री नाथाय नमस्तुते” (Shri Nathaaye Namastute)इसके बाद इस सिक्के को भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित करके वहीं रखे रहने दें सुबह इसे घर की तिजोरी या लॉकर में रख दें

तीसरा महाउपाय- क्या रात में बुरे सपने आते हैं ? रात को बुरे सपने आते है तो मोर पंख अपने सरहाने रखने से शांति मिलती है.

चौथा महाउपाय- क्या आपको किसी अनहोनी का डर सता रहा है ? घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में मोर पंख लगाने से अचानक आने वाली परेशानियां कम होती है

पांचवां महाउपाय- क्या आपकी मनोकामना पूरी नहीं हो रही ? आज जन्माष्टमी के दिन किसी राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर प्रभु श्रीकृष्ण जी को पीले फूलों की माला अर्पण करें.

फैमिली गुरु: जानिए जन्माष्टमी पर किस मंत्र के जाप से मिलेंगी सफलता

फैमिली गुरु: जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को इन मंत्रों के जाप से करें खुश, होगा धनलाभ

आज का राशिफल, 2 सितंबर 2018: आज मकर राशि के लोग वाहन चलाते समय रहें सावधान

Tags