Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Stree Box Office Collection Day 6 : राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की स्त्री का जादू बरकरार, 6 दिन में कमाई 50 करोड़ पार

Stree Box Office Collection Day 6 : राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की स्त्री का जादू बरकरार, 6 दिन में कमाई 50 करोड़ पार

Stree Box Office Collection Day 6 : श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हो रही है. चौथे दिन की कमाई मिलाकर फिल्म स्त्री ने 41 करोड़ की कमाई की जिसके बाद पांचवे दिन फिल्म ने 6 करोड़ कमाए. स्त्री की लगातार बढ़ती कमाई को देखते हुए स्त्री अपने छठे दिन ही 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है. छठे दिन फिल्म की 8 करोड़ की कमाई करने की उम्मीद है.

stree box office collection day 6 live updates
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2018 12:52:41 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री ने रिलीज के चार दिन के अंदर ही ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. 31 अगस्त को रिलीज हुई फिल्न ने चार दिनों में 42 करोड़ की कमाई कर फिल्म यमला पगला दीवाना की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है. सोमवार चौथे दिन फिल्म ने 9 करोड़ 70 लाख की कमाई की, पांचवे दिन फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की. वहीं छठे दिन यानि बुधवार को फिल्म 6.55 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर स्त्री की 6 दिन की कमाई 54.89 करोड़ रुपए हो गई है.

फिल्म की धुआंधार कमाई को देखते हुए प्रोड्यूसर पहले ही फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट कर चुके हैं. इस पार्ट 2 में अब दर्शकों को फिल्म जहां खत्म हुई थी उसके बाद की कहानी के बारें में पता लगेगा. स्त्री के क्लाइमैक्स में मेकर्स फैंस को कंन्फूयज करने में पूरी तरह से कामयाब रहे है. दर्शकों फिल्म के क्लाइमैक्स को देख सोचने पर मजबूर हो गए थे कि आखिर फिल्म में स्त्री है कौन.

कॉमेडी, सस्पेंस से भरी स्त्री की कहानी बॉलीवुड में बनी अब तक की भूतिया फिल्मों से अलग है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे है. राजकुमार और एक्टर पंकज त्रिपाठी का अभिनय भी फैंस को पसंद आ गया है, तो श्रद्धा कपूर और बाकी कलाकारों ने भी फिल्म में और फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है.

Stree Box Office Collection Day 4: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री सुपरहिट, चार दिन की कमाई पहुंची 40 करोड़ पार

कंफर्म ! राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री का बनेगा सीक्वल, जानें इस बार क्या होगा खास

https://www.youtube.com/watch?v=30A6qadO2AQ

Tags