Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऑस्कर की रेस में शामिल फिल्म ‘सरबजीत’ को लेकर रणदीप हुड्डा ने ये क्या कह दिया !

ऑस्कर की रेस में शामिल फिल्म ‘सरबजीत’ को लेकर रणदीप हुड्डा ने ये क्या कह दिया !

रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘सरबजीत’ को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया है. सरबजीत 89वें ऑस्कर अवॉर्ड में 336 बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. सरबजीत की भूमिका निभाने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा को यह अवॉर्ड मिलने की पूरी उम्मीद है.

randeep hudda, sarabjeet, oscar award,  oscars 2017, Oscars 2017 nominations, Oscars 2017 Indian films, aishwarya rai bachchan, Bollywood News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2016 06:08:56 IST
मुंबई: रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘सरबजीत’ को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने ऑस्कर के लिए नोमिनेटेड बेस्ट फिल्मों की लिस्ट जारी की है.
 
सरबजीत 89वें ऑस्कर अवॉर्ड में 336 बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. सरबजीत की भूमिका निभाने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा को यह अवॉर्ड मिलने की पूरी उम्मीद है.
 
 
एक इंटरव्यू के दौरान रणदीप हुड्डा ने कहा, अकैडमी अवॉर्ड की ओर से काम की तारीफ मिलना काफी शानदार रहा. मैं इसे एक उत्कृष्ट मानता हूं. उन्होंने आगे कहा, ‘सिर्फ इतना ही नहीं, मुझे जीत की पूरी उम्मीद है हालांकि मुझे पता है कि इसके लिए अभी बहुत इंतजार करना होगा’ इसके साथ ही रणदीप ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी. 
 
आपको बता दें ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत के एक किसान सरबजीत सिंह पर बनी है,  जो गलती से भारत की सीमा क्रॉस करके गलती से पाकिस्तान पहुंत गया था.  जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. पाकिस्तान ने जासूसी व आतंकवाद के आरोप में उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया. उन्हें मौत की सजा दी गई थी. 
 
 
 
अप्रैल 2013 में उनके साथी कैदियों ने सरबजीत पर हमला कर दिया था, जिससे सरबजीत की मौत हो गई थी. बता दें कि फिल्म में सरबजीत के रोल में रणदीप हुड्डा नजर आए थे. सरबजीत की बहन दलबीर कौर की भूमिका में  ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में नजर आई थी.

Tags