Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ऑस्ट्रेलिया में दिखा विराट कारनामा, कोहली को चुना ड्रीम टीम का कप्तान

ऑस्ट्रेलिया में दिखा विराट कारनामा, कोहली को चुना ड्रीम टीम का कप्तान

साल 2016 में विराट कोहली के बल्ले ने जमकर रन बरसाए हैं. इस साल टेस्ट में बतौर कप्तान रहते हुए कोहली ने तीन दोहरे शतक जड़े हैं और इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

Cricket Australia, Virat Kohli, R Ashwin Dream Team, Best Test XI of the Year, Australia, International Cricket Council, icc
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2016 10:33:34 IST
नई दिल्ली : साल 2016 में विराट कोहली के बल्ले ने जमकर रन बरसाए हैं. इस साल टेस्ट में बतौर कप्तान रहते हुए कोहली ने तीन दोहरे शतक जड़े हैं और इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया ने अपनी ड्रीम टीम चुनी है जिसमें विरोट कोहली को कप्तानी सौंपी गई है.
 
 
ऑस्ट्रेलिया ने इस साल अपनी ड्रीम टीम ‘वर्ल्ड टेस्ट इलेवन’ की घोषणा की है. जिसमें भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को ना केवल शामिल किया गया है बल्कि टीम की कमान भी सौंप दी गई है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इस टीम में दुनियाभर से चुनकर क्रिकेट खिलाड़ियों को जगह दी है. विराट कोहली के अलावा आर अश्विन को भी टीम में जगह मिली है.
 
Cricket: साल 2016 में इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा
 
हालांकि ICC ने अपने सालाना अवॉर्ड समारोह के दौरान घोषित टेस्ट टीम में विराट कोहली को जगह नहीं दी थी. लेकिन आईसीसी ने उनको वनडे टीम की कप्तानी जरूर सौंपी थी. 
 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टीम-
विराट कोहली (कप्तान)- भारत, अजहर अली (पाकिस्तान), जो रूट (इंग्लैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), जॉनी बेयररस्टॉ (इंग्लैंड), क्विटन डि कॉक (दक्षिण अफ्रीका), आर अश्विन (भारत), रंगना हेराथ ( श्रीलंका), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), कागिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) और स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया).

Tags