Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • … तो इसलिए ‘दंगल’ देखने के बाद भड़के गीता फोगाट के कोच, दी कानूनी कार्रवाई की धमकी

… तो इसलिए ‘दंगल’ देखने के बाद भड़के गीता फोगाट के कोच, दी कानूनी कार्रवाई की धमकी

हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने बड़े पर्दे पर धूम मचा दिया है. कमाई के मामले में फिल्म ने सलमान खान को पछाड़ते हुए सिर्फ तीन दिन में ही 132.43 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन एक शख्स है जिन्हें आमिर की 'दंगल' रास नहीं आ रही है. इतना ही नहीं वो शख्स फिल्म पर कानूनी कार्रवाई की बात कर रहा है.

Aamir Khan, Dangal, Geeta Phogat, P.R Sandhi, Geeta Phogat coach P.R Sandhi, Geeta Phogat coach, , wrestling, Wrestling federation, commonwealth games, bollywood news, Bollywood news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2016 09:30:40 IST
मुंबई. हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने बड़े पर्दे पर धूम मचा दिया है. कमाई के मामले में फिल्म ने सलमान खान को पछाड़ते हुए सिर्फ तीन दिन में ही 132.43 करोड़ की कमाई कर ली है.  फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन एक शख्स है जिन्हें आमिर की ‘दंगल’ रास नहीं आ रही है. इतना ही नहीं वो शख्स फिल्म पर कानूनी कार्रवाई की बात कर रहा है.
 
 
यह शख्स और कोई नहीं बल्कि रेसलर गीता फोगट के रियल कोच हैं. पी.आर. सोंधी. जिन्हें फिल्म में नेशनल स्पोर्ट्स अकेडमी में गीता-बबीता के कोच का किरदार प्रमोद कदम नाम से दिखाया गया है. पी.आर. सोंधी का कहना है कि ‘फिल्म में उनके बारे में दुष्प्रचार किया गया है और उनसे जुड़ी दिखाई गई सभी बातें निराधार हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि फिल्म को ज्यादा मसालेदार और रोचक दिखाने के लिए उनके रोल के साथ खिलवाड़ किया गया है.
 
सोंधी ने सफाई देते हुए यह भी कहा है कि अगर एक नेशनल कोच अगर किसी को कमरे में बंद कर देता तो नेशनल मीडिया उसे जरूर रिपोर्ट करता और ये बात किसी से छुपी नहीं रहती.  पी.आर. सोंधी ने आगे यह भी कहा है कि असल जीवन में ऐसा बिल्कुल भी नहीं था. गीता और बबीता उनकी बेटियों जैसी हैं जबकि महावीर सिंह फोगट के साथ पिछले 15 सालों से उनके बहुत अच्छे रिश्ते हैं.
 
 
बता दें कि फिल्म के आखिरी में एक सीन दिखाया गया है जिसमें गीता फोगट फाइनल में खेलने जा रही हैं और गीता के कौच साजिश रचकर उनके पिता महावीर फोगट को एक अंधेरे कमरे में कैद करवा देते हैं.  
 

Tags