Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • इरफान पठान को मिली सलाह, बेटे का नाम दाऊद-याकूब ना रखें

इरफान पठान को मिली सलाह, बेटे का नाम दाऊद-याकूब ना रखें

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान पिछले मंगलवार को पिता बने. उनकी पत्नी सफा बेग ने बेटे को जन्म दिया. जिसकी जानकारी ट्विटर के जरिए खुद इरफान पठान ने दी.

Irfan Pathan, baby boy, dawood, yakub, indian cricketer, twitter, social media
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2016 14:16:46 IST
नई दिल्ली : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान पिछले मंगलवार को पिता बने. उनकी पत्नी सफा बेग ने बेटे को जन्म दिया. जिसकी जानकारी ट्विटर के जरिए खुद इरफान पठान ने दी. इसके बाद ट्विटर पर उनके एक फैन ने उन्हें बेटे का नाम दाऊद या याकूब ना रखने की सलाह दी है.
 
 
इरफान पठान को बेटे होने की बधाई देते हुए दिव्यांशु राज नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि बेटे होने पर बहुत-बहुत बधाई. लेकिन उसका नाम दाउद या याकूब मत रखना.
 
 
इरफान ने नरमी से इसका जवाब भी अपने अंदाज में दिया उन्होंने लिखा कि नाम चाहे जो भी रखेंगे लेकिन एक बात पक्की है. वो भी अपने पापा और बड़े पापा की तरह इस मुल्क का नाम रोशन ही करेगा.
 
 
 
ताजा हुए विवाद
बता दें कि दाउद इब्राहिम मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन है और याकूब मेनन को 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट मामले में फांसी दी गई थी. इस वाक्ये से पिछले दिनों के विवाद भी ताजा हो गए हैं. जब बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर के घर बेटे ने जन्म लिया था. जिसका नाम उन्होंने तैमूर रखा था. इसको लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था.
 
 
इसके अलावा पिछले दिनों भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी के पहनावे पर भी कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट किए थे. यहां तक की लोगों ने शमी को अपनी पत्नी की हिजाब में फोटो खिचवाने की सलाह दे दी थी.

Tags