Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • परिणीति चोपड़ा ने अर्जुन कपूर के लिए लिखा इमोशनल मैसेज, नमस्ते इंग्लैड फिल्म को बताया ड्रीम प्रोजेक्ट

परिणीति चोपड़ा ने अर्जुन कपूर के लिए लिखा इमोशनल मैसेज, नमस्ते इंग्लैड फिल्म को बताया ड्रीम प्रोजेक्ट

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा जल्द ही फिल्म नमस्ते इंग्लैंड में नजर आने वालें हैं. फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी. ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अर्जून कपूर के लिए किया इमोशन पोस्ट, साथ ही फिल्म को बताया अपनी लाइफ का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट

Parineeti Chopra wrote emotional message to Arjun Kapoor, called Namaste England a dream project
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2018 21:47:44 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा जल्द ही फिल्म नमस्ते इंग्लैंड में नजर आने वालें हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं. फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. ऐसे में परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपने को स्टार अर्जुन कपूर को बताया सबसे बेस्ट को स्टार बताया है वहीं फिल्म को अपनी लाइफ का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बताया है.

मैं अपनी सबसे बड़ी फिल्म के ट्रेलर रिलीज से एक शाम पहले थोड़ा भावनात्मक महसूस कर रही हूं. यह एक ऐसी फिल्म थी जिसे मैंने लंबे समय से करने का सपना देख रही थी. जब मैं पहली बार फिल्म के सेट पर गई थी तो वह सेट मेरे घर जैसा लगा था. मुझे नहीं लगता कि मैं इस यात्रा को किसी और अर्जुन के अलावा किसी और के साथ शेयर कर सकती हूं. अर्जुन मेरा सबसे अच्छा को स्टार सितारा, भरोसेमंद सलाहकार और ईमानदार मित्र है. अर्जुन ने मुझे वास्तव में मुझे बहुत कुछ सिखाया है कि इस फिल्म इंडस्ट्री और व्यापार को कैसे संभालना है. जब मैं गड़बड़ करती हूं, तो वह हमेशा मेरी मदद के लिए तैयार रहता है. हर कोई अर्जुन कपूर को उसके व्यापार और ज्ञान के लिए जानता है, साथ ही उनके मजाकिया अदांज को लेकिन मेरे लिए यह उसके परिवार के मूल्यों है जो उसे एक व्यक्ति के रूप में अलग करता है. धन्यवाद बाबा मेरे बाउंसिंग बोर्ड, अपराध में मेरे साथी और मेरे सच्चे सच्चे सच्चे दोस्त होने के लिए. जब भी मैं कुछ नहीं कहती तब भी मुझे समझने के लिए धन्यवाद. हमेशा सुनने के लिए धन्यवाद, चाहे वह मेरा बकवास या मेरी सलाह. मुझे आशा है कि यह दोस्ती हमेशा के लिए जारी रहेगी, और नमस्ते इंग्लैंड में हमने सुंदर प्रेम कहानी दिखाई है, लव यू अर्जुन कपूर

फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी. बता दें कि इस परिणीति और अर्जुन कपूर इससे पहले फिल्म इश्कबाज में नजर आ चुके हैं. फिल्म इश्कबाज को दर्शको ने काफी पसंद किया था. दोनों एक बार फिर नमस्ते इंग्लैंड में रोमांस करते दिखेंगे. इतना ही नहीं दोनों फिल्म संदीप और पिंकी फरार में भी नजर आने वाले हैं. संदीप और पिंकी फरार फिल्म लव स्टोरी बेस्ट फिल्म है. फिल्म में अर्जुन पुलिस के किरदार में नजर आने वाले हैं.

नमस्ते इंग्लैंड नमस्ते लंदन का सीक्वल हैं. नमस्ते लंदन में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार मुख्य भुमिका में थे. नमस्ते लंदन कैटरीना और अक्षय कुमार के लिए सुपरहिट फिल्म थी जिसके बाद दोनों की जोड़ी ने कई फिल्मों में साथ में काम किया था. नमस्ते लंदन की कहानी, फिल्म के गाने सुपरिहट साबित हुए थे.

https://www.instagram.com/p/BnWOI77FLaP/?taken-by=parineetichopra

AIB ने एक बार फिर ली चुटकी, PM नरेंद्र मोदी की फोटो छाप कहा- थोड़ी तो परेशानी होगी ही

ऑफिस में ब्रा नहीं पहनने पर बॉस ने नौकरी से निकाला, मानवाधिकार उल्लंघन का केस दर्ज

Video: रैश ड्राइविंग कर रहे शख्स पर फूटा रणवीर सिंह का गुस्सा, वीडियो हुआ वायरल

Tags