Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • हाफिज सईद की नवाज शरीफ को चेतावनी, भारत से नहीं करें दोस्ती

हाफिज सईद की नवाज शरीफ को चेतावनी, भारत से नहीं करें दोस्ती

लश्‍कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत पर हमला बोला है. मुंबई हमलों और भारत में कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने वाले हाफिज सईद ने शरीफ सरकार से कहा है कि वह भारत के साथ दोस्ती से परहेज करे. आतंकी सरगना ने भारत पर आरोप लगाया कि वहां की सेना कश्मीर में अत्याचार कर रही है.

hafiz saeed, lashkar e taiba, pakistan, india, kashmir, pok, terrorists, terrorism, nawaz  sharif, Mumbai Attack Mastermind
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2016 03:35:00 IST
लाहौर : लश्‍कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत पर हमला बोला है. मुंबई हमलों और भारत में कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने वाले हाफिज सईद ने शरीफ सरकार से कहा है कि वह भारत के साथ दोस्ती से परहेज करे. आतंकी सरगना ने भारत पर आरोप लगाया कि वहां की सेना कश्मीर में अत्याचार कर रही है.
 
 
हाफिज ने पाकिस्तान सरकार से अपील की है कि वह कश्मीरियों की समस्या का समाधान करे न कि भारत की ओर दोस्‍ती का हाथ बढ़ाए. हाफिज ने कहा कि कश्‍मीर में मासूमों का खून बहाया जा रहा है इसलिए बेहतर होगा कि पाकिस्‍तान की सरकार उन लोगों का साथ दे. इस दौरान सईद ने कहा कि हम कश्मीरी लोगों के साथ खड़े हैं. हम कश्मीर की आजादी के मुहिम का पूरी तरह समर्थन करते हैं.
 
 
हाफिज सईद ने भारत की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए थे और कहा था कि बीजेपी वर्ष 1947 के नरसंहार की तर्ज पर जम्‍मू कश्‍मीर के नक्‍शे को बदलने की कोशिश कर रही है. हाजिफ सईद ने रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया और उनकी तुलना सोवियत संघ के राष्‍ट्रपति मिखाइल गोरबाचेव से कर डाली थी.
 
 

Tags