Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Stree Box Office Collection Day 7: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की रोमांटिक कॉमेडी बरकरार, 60 करोड़ के पार कमाई

Stree Box Office Collection Day 7: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की रोमांटिक कॉमेडी बरकरार, 60 करोड़ के पार कमाई

Stree Box Office Collection Day 7 Live Updates: राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी की फिल्म स्त्री का जादू दर्शकों पर छाया हुआ है. रिलीज के छठे दिन ही फिल्म ने जबरदस्त तरीके से 55 करोड़ की कमाई की है. अब सातवें दिन फिल्म की 6 करोड़ कमाई की है. फिल्म की मजेदार कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा हुआ है. फिल्म के ब्लॉकबस्टर होते ही अब प्रोड्यूसर दिनेश विजन इसके पार्ट 2 पर काम शुरु करेंगे.

Rajkummar rao shraddha kapoor stree day 7 box office collection live updates
inkhbar News
  • Last Updated: September 6, 2018 12:53:08 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म स्त्री का बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन जारी है. फिल्म ने 6 दिनों में 55 करोड़ की बंपर कमाई कर ली है. 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई स्त्री के आगे धर्मेंद्र, बॉबी देओल और सनी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से की कॉमेडी फीकी पड़ गई है. बुधवार को फिल्म ने 6.55 करोड़ की कमाई की जिसके बाद गुरुवार को फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की  है.

सस्पेंस, भूत और रोमांटिक कॉमेडी स्त्री की कहानी ने फैंस को इंप्रैस कर दिया है. फिल्म का क्लाईमैक्स और राजकुमार और श्रद्धा की रोमांटिक जोड़ी फैंस को थियेटर तक लाने में कामयाब हो रही है. पहली बार एक दूसरे के साथ काम कर रहे राजकुमार और श्रद्धा की जोड़ी भी फिल्म के साथ साथ हिट हो गई है. खुद श्रद्धा ने राजकुमार की तारीफ करते हुए कहा है कि राजकुमार ऐसे एक्टर हैं जिन्हें एक्टिंग में कोई मात नहीं दे सकता ना कि रिप्लेस कर सकता है.

कहानी के अंत में दर्शकों को ये समझने में मुश्किल पड़ती है कि आखिर फिल्म में स्त्री कौन थी, क्योंकि फिल्म में श्रद्धा कपूर भी स्त्री का पीछा कर रही होती है. लेकिन अंत में स्त्री की शक्ति को खत्म करने के लिए राजकुमार उसकी चोटी काट देता है, लेकिन वो चोटी श्रद्धा अपनी चोटी से जोड़ी लेती है. जिससे दर्शक ये देख कंन्फूयज हो रहे हैं. फिल्म में असली स्त्री कौन थी ये जानने के लिए आपको इसके पार्ट 2 का इंतजार करना होगा जिसकी शूटिंग अगले साल शुरु होगी.

Stree Box Office Collection Day 6 Live Updates: राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की स्त्री का जादू, 50 करोड़ क्लब में हुई शामिल

Stree Review: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री में डर के साथ मिलेगा कॉमेडी और सस्पेंस का डबल डोज

https://www.youtube.com/watch?v=30A6qadO2AQ&t=4s

Tags