Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमीरों के लिए किया गया नोटबंदी का यज्ञ, गरीब-किसानों की बलि चढ़ी: राहुल गांधी

अमीरों के लिए किया गया नोटबंदी का यज्ञ, गरीब-किसानों की बलि चढ़ी: राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने नोटबंदी को यज्ञ बताते हुए कहा कि इसमें गरीब और किसानों की बलि चढ़ी है.

Rahul Gandhi, Congress VP, Congress Foundation day, Notebandi, Demonetisation, PM Modi, Narendra Modi
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2016 06:04:23 IST
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने नोटबंदी को यज्ञ बताते हुए कहा कि इसमें गरीब और किसानों की बलि चढ़ी है.
 
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि वह कालेधन के खिलाफ यज्ञ कर रहे हैं, लेकिन यह यज्ञ सही मायनों में अमीरों के लिए किया जा रहा है, जिसमें गरीब और किसानों की बलि चढ़ी.
 
राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी से छोटे दुकानदारों और युवाओं को नुकसान हुआ. उन्होंने सरकार से नोटबंदी पर मुआवजा देने की मांग की. राहुल ने कहा कि बीपीएल परिवारों को 25 हजार का मुआवजा दिया जाए.
 
 
इससे पहले राहुल गांधी ने आज कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस मौके पर भी यज्ञ वाली बात कहकर मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया था.
 
 
उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार भारत के पुराने ताने-बाने को तोड़ने की कोशिश कर रही है, लोगों के मन में डर पैदा कर रहे हैं, नोटबंदी इसका एक बड़ा उदाहरण है. राहुल ने कहा, ‘मोदी जी की विचारधारा लोगों के मन में गुस्सा और डर फैलाने वाली है.’
 
‘किस आधार पर तय की लिमिट ?’
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने किस आधार पर कैश निकालने की लिमिट 24,000 तय कर दी? वह जनता के सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं. 
 
उन्होंने कहा, ‘किसान बीज और खाद कैश से खरीदते हैं, किस आधार पर मोदी जी ने लिमिट तय कर दीं, यह लोगों का पैसा है, सरकार का नहीं है.’

Tags