Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल के आरोपों पर तिलमिलाई BJP, पूछा- 2जी घोटाले, कॉमनवेल्थ गेम में किसने खाया मोटा माल

राहुल के आरोपों पर तिलमिलाई BJP, पूछा- 2जी घोटाले, कॉमनवेल्थ गेम में किसने खाया मोटा माल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक बार फिर नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला किया था, जिसके बाद बीजेपी ने भी राहुल गांधी को करारा जवाब दे दिया है.

New Delhi, BJP, Shrikant Sharma, Rahul Gandhi, 2G Scam, CWG Scam, congress, Notebandi
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2016 08:58:29 IST
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक बार फिर नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला किया था, जिसके बाद बीजेपी ने भी राहुल गांधी को करारा जवाब दे दिया है.
 
बीजेपी ने राहुल गांधी पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा है कि 2जी घोटाले और कॉमनवेल्थ गेम में मोटा माल किसने खाया. राहुल गांधी की ओर से नोटबंदी के बाद से मरने वाले लोगों के सवाल पर बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने पलटवार किया है.  उन्होंने पूछा है कि कांग्रेस के कार्यकाल में आत्महत्या करने वाले किसानों की मौत से क्या दुख नहीं होता.
 
उन्होंने पूछा, ‘राहुल गांधी जी आज आपको लगता है कि नोटबंदी के बाद हत्याएं हुई हैं, मौत किसी कहीं किसी भी कारण से कहीं होती है तो दुखद होती है, लेकिन आपके कार्यकाल में ढाई लाख के किसानों ने आत्महत्या की. हम मौतों पर राजनीति नहीं करते हैं.’ चॉपर स्कैम पर बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए कि चॉपर स्कैम का मोटा माल किसने खाया.
 
 
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी खुद चारों ओर से आरोपों से घिरे हुए हैं, लोगों का ध्यान उस पर से हटे इसलिए राहुल ने बीजेपी पर सवाल खड़ा किया. बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं, इतना ही था तो कांग्रेस ने 2012 में कालेधन के खिलाफ एसआईटी क्यों नहीं बनाई. 
 
 
केजरीवाल कांग्रेस के कर्ण बन गए हैं: बीजेपी
बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल कांग्रेस के कर्ण बन गए हैं. गौरतलब हो कि केजरीवाल भी लगातार नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं.
 
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सवाल किया था कि पीएम मोदी देश को बताएं कि नोटबंदी से देश को कितना नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी को देश को यह बताना चाहिए कि 8 नवंबर के बाद से कितना कालाधन जमा हुआ है.

Tags