Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हिमाचल प्रदेश: बस का स्टेयरिंग फेल होने से मुश्किल में फंसी 50 यात्रियों की जान

हिमाचल प्रदेश: बस का स्टेयरिंग फेल होने से मुश्किल में फंसी 50 यात्रियों की जान

जिले के तीसा में बुधवार सुबह हिमाचल पथ परि‍वहन निगम की एक बस का स्‍टेयरिंग फेल हो गया. जिसके कारण बस में सवार करीब 50 यात्री की जान पर बन आई. हालांकि अच्छी बात ये है कि सभी यात्री सहीं सलामत बच गए. घटना बुधवार सुबह 8 बजे की है.

Himachal Pradesh, Chamba, HRTC, Hrtc Buses, Steering Mishap
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2016 09:35:55 IST

 

चंबा : जिले के तीसा में बुधवार सुबह हिमाचल पथ परि‍वहन निगम की एक बस का स्‍टेयरिंग फेल हो गया. जिसके कारण बस में सवार करीब 50 यात्री की जान पर बन आई. हालांकि अच्छी बात ये है कि सभी यात्री सहीं सलामत बच गए. घटना बुधवार सुबह 8 बजे की है.
 
 
 
खबरों के अनुसार घटना तीसा की गनेड बिहाली सड़क पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई. गनेड बिहाली रोड पर बिहाली की तरफ से आने वाली हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की बस का जुनुह नाले के पास पहुंचने पर अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया. लेकिन चालक ने अपनी सूझबूझ से एक बड़े हादसे को टाल दिया और सही समय पर बस को रोक दिया.
 
 

ये भी पढ़ें- विजय गोयल पर अभय चौटाला का पलटवार, बोलें- विवाद छोड़कर खेलों के विकास पर ध्यान दें

Tags