Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • खेल मंत्रालय की टिप्पणी के बाद बैकफुट पर IOA, कलमाड़ी-चौटाला ने ठुकराया आजीवन अध्यक्ष पद

खेल मंत्रालय की टिप्पणी के बाद बैकफुट पर IOA, कलमाड़ी-चौटाला ने ठुकराया आजीवन अध्यक्ष पद

भारतीय ओलिंपिक संघ ने एक दिन पहले ही सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को अपना मानद आजीवन अध्यक्ष चुना था. जिसके बाद भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे सुरेश कलमाड़ी ने पहले ही इस पद को ठुकरा दिया और अब अभय चौटाला ने भी इस पद को ठुकरा दिया है.

Suresh Kalmadi, Abhay Chautala, Indian Olympic Association, IOA, 2010 Commonwealth Games Scam
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2016 11:40:46 IST
नई दिल्‍ली : भारतीय ओलिंपिक संघ ने एक दिन पहले ही सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को अपना मानद आजीवन अध्यक्ष चुना था. जिसके बाद भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे सुरेश कलमाड़ी ने पहले ही इस पद को ठुकरा दिया और अब अभय चौटाला ने भी इस पद को ठुकरा दिया है.
 
 
सुरेश कलमाड़ी के वकील का कहना है कि कलमाड़ी इस पद को तब तक नहीं अपनाएंगे जब तक उनका नाम भ्रष्‍टाचार के आरोपों से हटा नहीं दिया जाता है. वहीं इस मामले पर संज्ञान लेते हुए खेल मंत्रालय ने आईओए को नोटिस थमा दिया है.
 
 
केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल का कहना है कि आईओए या तो उन्हें हटाए या दोनों खुद इस्‍तीफा दें. केंद्रीय खेल मंत्री के अलावा पूर्व खेल मंत्री अजय माकन ने भी इस फैसले का विरोध करते हुए इसे रद्द करने की मांग की है. 
 
 
आईओए ने किया बचाव
वहीं दूसरी ओर आईओए ने आजीवन अध्‍यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर भ्रष्‍टाचार के आरोप झेल रहे दोनों नेता सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला का बचाव किया है. आईओए सूत्रों के मुताबिक दोनों की नियुक्तियां परंपराओं में रहकर ही की गई है. सूत्रों के मुताबिक दोनों को सिर्फ मानद पद सौंपे गए हैं. दोनों में से किसी को भी कार्यकारी अधिकार नहीं दिए गए हैं.
 
बता दें कि यूपीए शासनकाल में हुए कॉमनवेल्थ घोटाले में सुरेश कलमाडी आरोपी हैं. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अभय चौटाला पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है.

Tags