Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हैदराबाद में फर्जी CBI अधिकारियों ने फाइनेंस कंपनी पर मारी रेड, 40 किलो सोना लूटकर हुए चंपत

हैदराबाद में फर्जी CBI अधिकारियों ने फाइनेंस कंपनी पर मारी रेड, 40 किलो सोना लूटकर हुए चंपत

चार हथियारबंद लोगों ने खुद को सीबीआई के अधिकारी बताते हुए बिल्कुल फिल्मी अंदाज में मुथूट फाइनेंस की एक शाखा से दिनदहाड़े 40 किलो सोना लूट लिया. लूटे गए सोने के आभूषण की कीमत 12 करोड़ रुपए बताई गई है.

Hyderabad Gold Bust, Hyderabad Conmen, conmen posing as cbi officers, CBI, Movie Special 26, finance firm Muthoot, Muthoot Gold, Telangana, 40 kg gold
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2016 14:11:13 IST
हैदराबाद: चार हथियारबंद लोगों ने खुद को सीबीआई के अधिकारी बताते हुए बिल्कुल फिल्मी अंदाज में मुथूट फाइनेंस की एक शाखा से दिनदहाड़े 40 किलो सोना लूट लिया. लूटे गए सोने के आभूषण की कीमत 12 करोड़ रुपए बताई गई है.
 
 
जानकारी के मुताबिक ये लोग  खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर कंपनी में घुसे और फिर जवाहारात लूटकर ले गए. ये मामला तेलंगाना के सांगारेड्डी जिले का है, पुलिस दिनदहाड़े हुई इस वारदात की जांच कर रही है.
 
पुलिस के अनुसार, ये घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई, इन लोगों ने खुद को सीबीआई के बड़े अधिकारी बताया और फिर स्टॉफ से लॉकर और रिकार्ड की जांच की बात कही. इन लोगों ने मैनेजर और मौजूद स्टाफ को जमकर अपना रुआब दिखाया फिर काम में सहयोग ना कर पाने पर पूरी दूकान को सील करने की धमकी दी. 
 
फिल्म स्पेशल-26 की तरह इन चारों ने मैनेजर से लेन-देन में गड़बड़ की बात कहते हुए सारे खातों की जांच की बात कही. मैनेजर और दूसरे लोगों इससे पहले कुछ समझ पाते कि हो क्या रहा है, उनको 40 किलो सोने की चपत लगाकर ये बदमाश फरार हो चुके थे. लूट होने के बाद मुथूट फाइनेंस के शाखा प्रमुख ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. 
 
पुलिस आयुक्त संदीप शांडिल्य ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की सही से पहचान की जा सके. लुटेरों को पकड़ने के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं. गाड़ियों की तलाशी भी ली जा रही है और फिंगर प्रिंट लेने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी बुलाई. 

Tags