Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • छोटे पर्दे की इस कलाकार ने की थी खुदकुशी की कोशिश, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

छोटे पर्दे की इस कलाकार ने की थी खुदकुशी की कोशिश, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

टीवी इंडस्ट्री की बड़ी नामों में से एक शमा सिकंदर ने शॉर्ट फिल्म 'सेक्सॉहलिक' में बोल्ड सीन कर अपनी इमेज पूरी तरह बदल डाली थी और अब शमा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसा खुलासा की है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे.

Shama Sikander, Bollywood News, Suicide, Tv Actress, Yeh Meri Life Hai
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2016 16:59:22 IST
नई दिल्‍ली: टीवी इंडस्ट्री की बड़ी नामों में से एक शमा सिकंदर ने शॉर्ट फिल्म ‘सेक्सॉहलिक’ में बोल्ड सीन कर अपनी इमेज पूरी तरह बदल डाली थी और अब शमा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसा खुलासा की है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे.
 
 
शमा सिकंदर ने अपने खास इंटरव्‍यू में बताया है कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब उन्‍होंने सुसाइड की कोशिश की थी. शमा ने इंटरव्‍यू में बताया कि उन्‍होंने 2 साल तक जानबूझकर ब्रेक लिया क्‍योंकि वह बायपोलर डिसऑर्डर नामक मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं और इसके चलते वह आत्‍महत्‍या की कोशिश भी कर चुकी थीं. लेकिन इस मानसिक बीमारी का न केवल शमा ने पूरा इलाज लिया बल्कि इसके बारे में बात करने से भी नहीं झिझकीं.
 
टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिए अपने इस इंटरव्‍यू में शमा ने बताया कि मुझे अचानक लोगों से बात करने में बोरियत महसूस होने लगी. मुझे नए लोगों से मिलना अच्‍छा नहीं लगता और मुझे खुद अपने आप से नफरत होने लगी. ऐसे में मेरे करियर और प्रेम संबंधों में चल रही समस्‍या ने इस तनाव को और बढ़ा दिया था. एलेक्‍स, जिनके पास सायकलॉजी की डिग्री थी, उन्‍होंने मुझे सलाह दी कि मुझे डॉक्‍टर से मिलना चाहिए.
 
शमा कहती हैं, ‘हालांकि मेरी जिंदगी में सब कुछ अच्‍छा था लेकिन मुझे लगता था कि सब बेकार है और मैं खुद अपनी जिंदगी से बोर हो गई थी. यहां तक की मैंने एक रात आत्‍महत्‍या करने की भी कोशिश की थी. मैंने अपनी मां से गुड नाइट कहा और उन्‍हें खुद को जगाने से मना कर के सोने चली गई. उस रात मैंने कई सारी नींद की गोलियां खा लीं. सोने से थोड़ा पहले मैंने अपने भाई को अपने बैंक अकाउंट डिटेल भेज दिये जिससे वह काफी डर गया. उसने तुरंत मेरी मां को फोन किया और मुझे देखने को कहा. जिसके बाद मेरा परिवार मुझे अस्‍पताल ले गया.
 

Tags