Inkhabar

क्या जहर देकर की गई थी जयललिता की हत्या?

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है. जयललिता के विश्वासपात्र माने जाने वाले शिहान हुसैनी ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि सब जानते हैं कि जयललिता का मर्डर किया गया था, उन्हें बस ये ढूढ़ना है कि इस घटना के पीछे साजिशकर्ता कौन है?

Jayalalithaa, Tamil Nadu, Shihhan Hussaini, murder,AIADMK,Sasikala Pushpa, Sasikala Natarajan, Supreme Court
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2016 17:23:08 IST
नई दिल्ली: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है. जयललिता के विश्वासपात्र माने जाने वाले शिहान हुसैनी ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि सब जानते हैं कि जयललिता का मर्डर किया गया था, उन्हें बस ये ढूढ़ना है कि इस घटना के पीछे साजिशकर्ता कौन है?
 
शिहान ने कहा कि जयललिता को जहर दिया गया था. उन्होंने कहा कि मौत की असली वजह जानने के लिए जयललिता के पार्थिव शरीर को निकालकर उसकी जांच कराई जानी चाहिए. 
 
इस बीच AIADMK के अगले जनरल सैकेट्री के चुनाव को लेकर पार्टी ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा होता रहा. खबर ये भी आई कि AIADMK से जुड़े कुछ लोगों ने शशिकला पुष्पा के पति और उनके वकील की पिटाई भी की. शशिकला ने मीडिया को दिए बयान में भी कहा कि उनके पति पर हमला हुआ है और वो सुबह से गायब हैं.
 
शशिकला ने ये भी बताया कि उन्होंने जयललिता की मौत की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की जनता जानना चाहती है कि जयललिता की मौत किस वजह से हुई?
 
 

Tags