Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • साल 2016 में छोटे पर्दे के इन कलाकारों ने की बंपर कमाई, टॉप पर रहे कपिल शर्मा

साल 2016 में छोटे पर्दे के इन कलाकारों ने की बंपर कमाई, टॉप पर रहे कपिल शर्मा

बॉलीवुड स्टार्स की कमाई तो लाखों करोड़ों में होती है, ये तो हर कोई जानता है, लेकिन आपको ये पता है कि टीवी के स्टार्स की कमाई कीतनी है, हमारे टीवी के कुछ कलाकार ऐसे भी हैं, जो बॉलीवुड स्टार्स के बराबर ही कमाते हैं.

Sriti Jha, Anita Hassanandani, Shabbir Ahluwalia, Ekta Kapoor, Aamir Khan, Dangal, Sakshi Tanwar, Kumkum Bhagya, Saath Nibhana Saathiya, Devoleena Bhattacharjee, Yeh Hai Mohabbatein, Chakravartin Ashoka Samrat, Jhalak Dikhla Jaa, Pardes Mein Hai Mera Dil, Divyanka Tripathi, Mohit Raina, Drashti Dhami, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Yeh Hai Mohabbatein, Hina Khan, Karan Patel, Ronit Roy, Ram Kapoor, Mishal Raheja, Ishq Ka Rang Safed, Sunil Grover, Gutthi, Dr. Mashoor Gulati, Kapil Sharma, The Kapil Sharma Show
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2016 17:46:33 IST
मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स की कमाई तो लाखों करोड़ों में होती है, ये तो हर कोई जानता है, लेकिन आपको ये पता है कि टीवी के स्टार्स की कमाई कीतनी है, हमारे टीवी के कुछ कलाकार ऐसे भी हैं, जो बॉलीवुड स्टार्स के बराबर ही कमाते हैं. हम आपको बताते हैं कितनी है टीवी के इन सितारों की कमाई.
 
कपिल शर्मा
Inkhabar
कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा का शो “द कपिल शर्मा” काफी हिट चल रहा है, हम आपको बताते हैं कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने वाले कपिल शर्मा अपने इस शो से 60 से 80 लाख रुपए की कमाई करते हैं. अगर कपिल की एक महीने की इनकम का हिसाब लगाएं तो वह 5 करोड़ रुपए बनती है.
 
सुनील ग्रोवर
Inkhabar
‘द कपिल शर्मा शो’ के दूसरे कलाकार गुत्थी और डॉ मशहूर गुलाटी के नाम से मशहूर सुनील ग्रोवर हर एपिसोड के 10 से 12 लाख रुपए लेते हैं. सुनिल ग्रोवर एक्टिंग और कॉमेडी के मामले में कपिल को कड़ी टक्कर देते हैं.
 
मिशाल रहेजा
Inkhabar
टीवी शो ‘इश्क का रंग सफेद’ में लीड किरदार निभा रहे एक्टर मिशाल रहेजा सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले सितारे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक तो मिशाल रहेजा एक एपिसोड के 1.6 लाख लेते हैं. कलर्स पर आने वाला यह शो भी अपने समय का सबसे ज्यादा पसंदीदा शो रह चुका है.
 
रॉनित रॉय और राम कपूर
Inkhabar
टेलीविजन वर्ल्ड में राम कपूर और रॉनित रॉय अब बड़ा नाम है. राम कपूर को बड़ी कामयाबी टीवी शो ‘कसम से’ से मिली और रॉनित रॉय को ‘कसौटी जिंदगी की’ से सबसे ज्यादा पहचान मिली. राम कपूर और रॉनित रॉय पर एपीसोड 1.25 लाख फीस लेते हैं.
 
हीना खान और करण पटेल
Inkhabar
हीना खान और करण पटेल दोनों टीवी इंडस्ट्री के बेहद मशहूर चेहरा हैं. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना और  ‘ये हैं मोहब्बतें’ में रमन भल्ला का किरदार निभाने वाले करण पटेल 1, 1.25 पर एपीसोड फीस लेते हैं.
 
दिव्यांका त्रिपाठी, मोहित रैना और दृष्टि धामी
Inkhabar
टीवी की माधुरी दीक्षित कही जाने वाली दिव्यांका की फैन फालोइंग बहुत बड़ी है. दिव्यांका स्टार प्लस के शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ में काम करती हैं और पर एपीसोड एक लाख लेती हैं. मोहित रैना टीवी सीरियल ‘देवों के देव-महादेव’ ने मोहित की पूरी जिंदगी बदल दी. मोहित एक दिन के 1 लाख रुपए ले रहे हैं. सीरियल ‘मधुबाला’ से मशहूर हुईं दृष्टि धामी भी एक लाख पर एपीसोड लेती हैं.
 
देवोलीना भट्टाचार्य
Inkhabar
टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू के नाम से मशहूर देवोलीना भट्टाचार्य पर एपीसोड 90 हजार लेती हैं.
 
साक्षी तंवर
Inkhabar
साक्षी को छोटे पर्दे की रानी कहा जाता है, लाखों लोग उनकी अदाकारी के कायल हैं. उनकी फीस भी अच्छी खासी है. साक्षी को पहचान एकता कपूर के सीरियल ‘कहानी घर घर की’ से मिली. साक्षी तंवर पर एपीसोड लगभग 80 हजार लेती हैं.
 
शब्बीर अहलूवालिया
टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ से मशहूर हुए शब्बीर अहलूवालिया पर एपीसोड़ 75 हजार लेते हैं.
Inkhabar
 
सृष्टी झा और अनिता हस्सनंदनी
Inkhabar
शो ‘कुमकुम भाग्य’ से मशहूर हुईं सृष्टी झा और ‘ये हैं मोहब्बतें’ से अनिता हस्सनंदनी पर एपीसोड 60 हजार रुपए लेते हैं.

Tags