Inkhabar

नोटबंदी के 50 दिन, क्या कहता है हिन्दुस्तान

नोटबंदी के पचास दिन पूरे होने के बाद इंडिया न्यूज ने इस पूरी मुहीम के नफा नुकसान की पड़ताल की है. सबसे बड़ा सवाल की नोटबंदी से क्या हासिल हुआ ?

demonetisation, Modi government, Narendra Modi, Notbandi, Banks, ATM, RBI, BJP
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2016 17:55:43 IST
नई दिल्ली: नोटबंदी के पचास दिन पूरे होने के बाद इंडिया न्यूज ने इस पूरी मुहीम के नफा नुकसान की पड़ताल की है. सबसे बड़ा सवाल की नोटबंदी से क्या हासिल हुआ ? 
 
50 दिन पहले जिस वजह से नोटबंदी का फैसला लिया गया था क्या उस वजह को हम जड़ से खत्म कर पाए. पहली वजह थी जाली नोटों का नेटवर्क, क्या वो खत्म हुआ ? दूसरी वजह थी आतंकवाद के लिए फंडिंग को खत्म करना, क्या वो सफल हो पाई? तीसरी वजह से कालेधन पर रोक लगाना, क्या कालेधन पर रोक लगाने में नोटबंदी कारगर साबित हुई ? 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags